जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बरहनी ब्लॉक से हुयी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की शुरुआत, 62 जोड़ों का हुआ विवाह

चंदौली जिले के बरहनी विकास खंड में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष-2023-24 में जनपद के विकास खण्ड-बरहनी में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन कर आज 62 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। 

 

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की पहल

शानदार तैयारियों के बीच 62 जोड़ों ने लिए फेरे

विधायक सुशील सिंह ने दिया आशीर्वाद

 

चंदौली जिले के बरहनी विकास खंड में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष-2023-24 में जनपद के विकास खण्ड-बरहनी में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन कर आज 62 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। 

बताया जा रहा है कि इस मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत प्रत्येक जोड़े को उपहार सामग्री के रूप में साड़ी, ब्लाउज, पेटीकोट, चुनरी, पैन्ट शर्ट का कपड़ा, पगड़ी, बड़ा गमछा, चांदी की बिछिया एवं पायल, स्टील डिनर सेट, प्रेसर कूकर, ट्राली बैग, वैनिटी किट, दीवार घड़ी तथा डबल बेड ऊनी कम्बल वितरित किया गया। 

Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana

सम्पन्न सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सैयदराजा के विधायक सुशील सिंह, बरहनी की ब्लाक प्रमुख,  जिला विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी बरहनी एवं विकास खण्ड बरहनी में कार्यरत समस्त अधिकारी,  कर्मचारीगण, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) उपस्थित रहे।

Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana


 
जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य ने बताया कि इसके अतिरिक्त खण्ड विकास अधिकारी शहाबगंज द्वारा दिनांक-27 नवंबर 2023, धानापुर द्वारा दिनांक-28 नवंबर 2023, सकलडीहा एवं चकिया द्वारा दिनांक-29 नवंबर 2023, नियामताबाद एवं चहनिया द्वारा दिनांक-07 नवंबर 2023 एवं सदर चन्दौली द्वारा दिनांक 11 दिसंबर 2023 को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है। उन दिवसों पर विकास खण्डों में कार्यक्रम का आयोजन कराते हुए पात्र जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया जायेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*