मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 27 जोड़ों की शादी, भूखे रह गए कई जोड़ों की ओर से आये बाराती
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का हाल
दुल्हनों को चांदी की जगह दी गई स्टील की पायल
अब नौगढ़ इलाके में शादी के दौरान मिली शिकायत
मुख्य अतिथि एसडीएम आलोक कुमार ने नवविवाहितों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि गरीब पिता को अपनी बेटी के शादी की चिंता नहीं करनी है। सरकार जन्म से लेकर उसकी शिक्षा और हांथ पीले करने के लिए संकल्पित है। पैंतीस हजार रुपए बेटी के पिता खाते में आएंगे। वहां कई जोड़ों को सामान कम और पायल स्टील का मिला तो उन्होंने हंगामा कर दिया। इसके बाद गांव के प्रधानों ने उन्हें समझा- बुझाकर शांत कराया और सामान दिलाने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह
योजना के तहत प्रत्येक नवदंपति को दस हजार रुपए के उपहार में कुल 19 तरह का सामान देना होता है। इसकी गुणवत्ता भी तय है। चांदी के पायल का वजन 30 ग्राम और बिछिया 10 ग्राम का होना चाहिए। इसमें चांदी की शुद्धता 70 टंच रखने का निर्देश है।
लाभार्थियों को दिए जाने हैं ये सामान
सामूहिक विवाह के लाभार्थियों में दो साड़ी, दो ब्लाउज, दो पेटिकोट, एक चुनरी, पैंट शर्ट का एक-एक कपड़ा, एक पगड़ी 2 मीटर का, एक बड़ा गमछा, स्टील का डिनर सेट वजन 8 किलो, प्रेशर कुकर, ट्रॉली बैग, वैनिटी किट, दीवाल घड़ी, दो गद्दा, दो तकिया, दो बेडशीट, टेबल फैन दिया जाना है। मगर लाभार्थियों को कई सामान नहीं दिए गए।
विवाह के दौरान दुल्हन रुचि कोल निवासी जमसोती ने स्टील का पायल मिलने की शिकायत प्रधान से की। देवखत गांव के चंद्र मोहन, ठठवां गांव के अरविंद और अमृतपुर के जयराम ने आरोप लगाया है कि दुल्हन को पायल और बिछिया स्टील का दिया गया है। जब सरकारी अधिकारी इतना बड़ा आयोजन अपने स्तर से करते हैं तो सामानों की तैयारी पहले से क्यों नहीं करते इस तरह के तमाम तरह के सवाल अब ऐसे आयोजनों में उठाये जाने लगे हैं।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ सुड्डू, खंड विकास अधिकारी अमित कुमार, एडीओ आईएसबी अनिल कुमार, एडीओ समाज कल्याण अनुराग शुक्ला, थाना प्रभारी विमलेश कुमार मौर्य सहित विभिन्न गांवू के प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*