चंदौली में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनाने की योजना, 70 एकड़ में बनेगा फ्रेट विलेज
बनारस-चंदौली जिले के बार्डर पर बनेगा लॉजिस्टिक पार्क
फ्रेट विलेज में खुलेगा शिप रिपेयरिंग सेंटर
आला अधिकारियों का दावा
दिसंबर से शुरू हो जाएगा इस परियोजना पर काम
चंदौली जिले में गंगा किनारे एनएच-2 और एनएच- 7 के बीच में 70 एकड़ में प्रस्तावित मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क (फ्रेट विलेज) को बनाने की योजना अंतिम चरण में है। इसको नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड (एनएचएलएमल) ही विकसित करेगी। यह निर्णय भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) ने लिया है। वर्तमान में कंपनी कैंट से गोदौलिया तक रोप-वे का काम करवा रही है।
आपको बता दें कि लॉजिस्टिक पार्क के विकास की कार्ययोजना को लेकर भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) के चेयरमैन विजय कुमार टीम के साथ गुरुवार को बनारस पहुंचे थे। यहां आयुक्त सभागार में मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा व एनएचएलएमएल के सीईओ प्रकाश गौड़ की मौजूदगी में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क की कार्ययोजना पर इससे जुड़े स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक की।
चेयरमैन ने लाजिस्टक पार्क को वाराणसी-हल्दिया जलमार्ग-1 के साथ जोड़कर उसकी व्यापकता उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पंजाब, हरियाण से होते हुए जम्मू-कश्मीर तक बढ़ाने पर मंथन किया। चेयरमैन ने इसके लिए बुनियादी ढांचे के विकास और माल परिवहन के लिए जलमार्गों के उपयोग के फायदों पर चर्चा की।
इस सम्बन्ध में जल, रेल, सड़क और वायु मार्ग का होगा केंद्र भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के तकनीकी सदस्य आशुतोष गौतम ने फ्रेट विलेज को लेकर बताया कि यह एक केंद्रीकृत केंद्र होगा, जहां सड़क, रेल, जल और हवाई मार्ग से माल ढुलाई और डिलीवरी कार्य किया जाएगा। यहां बेहतर कार्गो प्रबंधन और भंडारण की सुविधा रहेगी। बताया कि पूर्वांचल के व्यापारियों के लिए एक बड़ा केंद्र बनेगा।
इस बैठक में डीएम एस. राजलिंगम, मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क के संजीव पाटिल सहित अन्य विभागों के अधिकारी रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*