जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

क्या डीएम साहब लेंगे मूसाखाड़ बांध के 99 काश्तकारों के विस्थापन के मामले में दिलचस्पी

जिला स्तरीय समाधान दिवस में मूसाखाड़ के नामवर बाबा ने 10वीं बार समाधान दिवस में 99 काश्तकारों का मूसाखाड बांध विस्थापित मामला के संबंध में प्रार्थना पत्र सौंपा। इस पर डीएम ने जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया।
 


मूसाखाड़ बांध के 99 काश्तकारों की 10वीं बार अपील

कई बार दिया है अपना प्रार्थना पत्र

तहसील व जिला प्रशासन कब हल करेगा विस्थापन का मामला

चंदौली जिले के चकिया  तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में दसवीं बार मूसाखाड़ बांध के 99 काश्तकारों के विस्थापन का मामला उठाया गया। इस पर एक बार फिर जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने समाधान का आश्वासन दिया। समाधान दिवस में भूमि विवाद, पेंशन और आवास की समस्याओं की अधिकता रही। जिला स्तरीय समाधान दिवस में सौ प्रार्थना पत्रों में से केवल का समाधान किया जा का था।

musakhand visthapan issue

जिला स्तरीय समाधान दिवस में मूसाखाड़ के नामवर बाबा ने 10वीं बार समाधान दिवस में 99 काश्तकारों का मूसाखाड बांध विस्थापित मामला के संबंध में प्रार्थना पत्र सौंपा। इस पर डीएम ने जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया। इसी तरह राइट पथरहवा में पानी छोड़ने के मामले में किसान शिवसागर विनोद ने पत्र दिया, तियरी पूर्व प्रधान और प्रधान की ओर से हैंडपंप रिबोर के नाम पर पैसा निकालने के मामले में अमित कुमार ने पत्र सौंपा। वहीं नेवाजगंज निवासी चंद्रकला देवी ने हल्का लेखपाल के गलत रिपोर्ट देने का पत्र सौंपा। साड़ी मुरकौल के दीनानाथ गोंड ने मुरकौल नहर पर अतिक्रमण के मामले में पत्र सौंपा।

इंद्रपुरवा गांव निवासी शीला देवी ने 3 वर्ष से प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किस्त न मिलने के मामले में पत्र देकर गुहार लगाई। सिकंदरपुर के दिव्यांग रामदयाल प्रजापति ने आर्थिक मजबूरी के कारण आवास दिलाने के लिए डीएम को पत्र सौंप कर मांग की।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*