जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

56 मतदान केंद्रों पर हो रहा है मतदान, 1 लाख 57 हजार 656 मतदाता करेंगे मतदान

 इसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका के अंतर्गत 25 वार्डों के चुनाव के लिए 30 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, और यहां सर्वाधिक 105 मतदेय स्थलों को बनाया गया है, जिसमें 13 सामान्य, 15 संवेदनशील और 2 अतिसंवेदनशील केन्द्र हैं। 

 
 

जिले में 19 मतदान केंद्रों सामान्य

 22 केन्द्र संवेदनशील व 11 अति संवेदनशील

4 केंद्र अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्र के रूप में चिन्हित

मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी होगी


चंदौली जिले के सभी नगर निकायों में निष्पक्ष एवं सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए सामान्य, संवेदनशील, अतिसंवेदनशील के साथ-साथ अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों को चिन्हित कर लिए गया है और इन मतदान केंद्रों पर चुनाव प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग व फोटोग्राफी के साथ-साथ मतदान के दौरान भारी सुरक्षा बल तैनात रहेगी। यहां पर पुलिस के साथ-साथ पीएसी के जवान भगवान भी शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराएंगे।

nagar nikay chandauli

 बताया जा रहा है कि जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका परिषद के साथ-साथ चंदौली सैयदराजा और चकिया नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। जिले के कुल चारों निकायों में 65 वार्डों के लिए मतदान होना है। इसके लिए कुल 56 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर 165 मतदान स्थल हैं, जिन पर 1 लाख 57 हजार 656 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन सभी मतदान केंद्रों में 19 मतदान केंद्रों को सामान्य श्रेणी में रखा गया है, जबकि 22 केन्द्र संवेदनशील, 11 अति संवेदनशील और 4 केंद्र अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्र के रूप में चिन्हित किए गए हैं।

 इसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका के अंतर्गत 25 वार्डों के चुनाव के लिए 30 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, और यहां सर्वाधिक 105 मतदेय स्थलों को बनाया गया है, जिसमें 13 सामान्य, 15 संवेदनशील और 2 अतिसंवेदनशील केन्द्र हैं। 

चंदौली नगर पंचायत के 15 वार्डों के चुनाव में 9 मतदान केंद्र और 24 मतदेय स्थल बनाए गए हैं, जिसमें एक सामान्य, 4 संवेदनशील, 2 अति संवेदनशील और 2 अति संवेदनशील प्लस मतदान केंद्र के रूप में चिन्हित किए गए हैं। वहीं अगर सैयदराजा नगर पंचायत के चुनाव के लिए देखें तो यहां के 13 वार्डों में होने वाले चुनाव के लिए 6 मतदान केंद्र और 18 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इसके दौरान यहां पर 3 सामान्य, एक संवेदनशील और 2 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र के रूप में चयनित किए गए हैं।

nagar nikay chandauli

 इसी प्रकार चकिया नगर पंचायत के लिए होने वाले चुनाव में 12 वार्डों के चुनाव के लिए 11 मतदान केंद्रों पर 18 मतदेय स्थल बने हैं, जिसमें दो सामान्य,  2 संवेदनशील और 5 अतिसंवेदनशील के साथ-साथ 2 केंद्र अति संवेदनशील प्लस मतदान केंद्र के रूप में चिन्हित किए गए हैं, जहां पर सबके लिए अलग-अलग मानक के हिसाब से अलग-अलग संख्या में पुलिस और पीएसी के बल की तैनाती होगी। साथ ही साथ पूरे मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी कराई जाएगी ताकि सब पर पैनी नजर रखी जा सके और किसी भी घटना के संबंध में तत्काल साक्ष्य एकत्रित किए जा सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*