26 व 27 मई को होंगे नगर निकायों के शपथ ग्रहण समारोह, घोषित हो गया कार्यक्रम

प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने जारी की विज्ञप्ति
शपथ ग्रहण समारोह 26 व 27 मई को कराने के निर्देश
नवनिर्वाचित मेयर, नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पंचायत के चेयरमैन लेंगे शपथ
उत्तर प्रदेश में नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के नवनिर्वाचित मेयरों, अध्यक्षों और सभासदों के शपथ ग्रहण को लेकर प्रदेश सरकार ने अपनी ओर से तैयारी पूरी कर ली है। प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने इस संदर्भ में प्रेस विज्ञप्ति जारी करके पूरी जानकारी दी है।

बताया जा रहा है कि नगर निगमों के मेयर, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्षों के शपथ ग्रहण समारोह 26 व 27 मई को सुविधा अनुसार संपन्न कराए जा सकेंगे। इसके लिए प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके यह जानकारी दी है।
आपको बता दें कि 13 मई को नगर पंचायतों, नगर पालिकाओं व नगर निगमों की मतगणना के बाद नवनिर्वाचित मेयर, नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पंचायत के चेयरमैन के साथ-साथ सभासद भी चुन लिए गए थे। उसी के बाद से सरकार द्वारा शपथ ग्रहण कराए जाने की तैयारियों का इंतजार किया जा रहा था।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*