जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नगर पंचायतों व नगर पालिका इलाके की सड़कों के लिए 1 करोड़ 63 लाख का प्लान

जिले में तीन नगर पंचायतें सैयदराजा, चंदौली और चकिया हैं। वहीं एक नगर पालिका पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर है। शासन स्तर से कार्य के सापेक्ष धन नहीं मिलने के कारण इन क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति बद से बदतर हो गयी है।
 

7 सड़कों को बनवाने की तैयारी में डूडा

भेजा है 1.63 करोड़ रुपये का शासन में प्रस्ताव

बट मिलेगा तो ही हो पाएगा काम

पांच सालों से एक बार भी नहीं हुयी है मरम्मत

चंदौली जिले के अंदर नगर निकायों की सीमा में आने वाली 7 सड़कें पिछले पांच सालों से एक बार भी नहीं बन पाई हैं। मरम्मत के अभाव में ज्यादातर सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। मरम्मत के लिए जिला नगरीय विकास अभिकरण ने अब 1.63 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर उत्तर प्रदेश शासन को भेजा है। शासन से जैसे के इसके लिए धन अवमुक्त होगा, टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर डूडा चारों नगर निकायों में कुल 7 सड़कों को दुरुस्त कराने के काम में जुट जाएगा।

जिले में तीन नगर पंचायतें सैयदराजा, चंदौली और चकिया हैं। वहीं एक नगर पालिका पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर है। शासन स्तर से कार्य के सापेक्ष धन नहीं मिलने के कारण इन क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति बद से बदतर हो गयी है। नगर निकायों के इलाके की सड़कों का आलम ये है कि पांच वर्षों से सड़कों की मरम्मत ही नहीं हो पाई है। सड़कों को स्थिति को सुधारने के लिए सांसद और क्षेत्रीय विधायकों ने डूडा को सड़कों की सूची सौंपी थी, लेकिन विभाग के पास बजट ही नहीं है।

डूडा की ओर से मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित मलीन बस्ती विकास योजना के तहत 6 व मूलभूत नगरीय सुविधाएं एवं आवास योजना के तहत 1 यानि कुल 7 सड़कों का प्रस्ताव भेजा गया है। शासन से धन मिलने के बाद नगर पंचायत सैयदराजा और चकिया में एक-एक, नगर पंचायत चंदौली में दो सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। वहीं नगर पालिका पीडीडीयू नगर क्षेत्र में 3 सड़कों का निर्माण कराये जाने की योजना है।

इस बारे में जानकारी देते हुए डूडा के परियोजना अधिकारी संजय मौर्य ने बताया कि जिले में 7 सड़कों का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जा चुका है।  शासन स्तर से धन अवमुक्त होने का इंतजार हो रहा है। उसके बाद टेंडर की प्रकिया पूर्ण कर निर्माण कार्य को शुरू कराया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*