नगर पंचायत चकिया में नवनिर्वाचित अध्यक्ष के साथ सभासदों ने ली शपथ

केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र पांडेय बोले- सभी योजनाओं का चकिया को मिलेगा लाभ
सैयदराजा विधायक सुशील सिंह रहे मौजूद
भारी बारिश के बीच लोगों में दिखा भाजपा के प्रति जोश
चंदौली जिले की आदर्श नगर पंचायत चकिया के नवनिर्वाचित चेयरमैन सहित सभी वार्ड सभासदों ने काली जी प्रांगण में समारोह स्थल पर शपथ ग्रहण किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद द्वारा सभी नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय सहित भारतीय जनता पार्टी के तमाम पदाधिकारी व हजारों की संख्या में आम लोग मौजूद रहे।
आपको बता दें कि नगर पंचायत चकिया में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर पूर्व सभासद व पत्रकार गौरव श्रीवास्तव को अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी मिली थी, जिसमें उन्हें जीत मिली तथा आदर्श नगर पंचायत चकिया में 15 साल बाद भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली है। वहीं नगर पंचायत में मौजूद 12 वार्डों के विजयी सभासदों को भी उप जिलाधिकारी चकिया ज्वाला प्रसाद ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी।

समारोह में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र पांडेय, सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह व नगर निकाय प्रभारी व राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार मीना चौबे सहित चंदौली जिले के भारतीय जनता पार्टी के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। मौके पर रुक-रुक कर हो रही भारी बारिश के बावजूद हजारों की संख्या में नगर पंचायत चकिया के आम नागरिक शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए मौजूद रहे।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र पांडेय ने कहा कि नगर पंचायत चकिया में भारतीय जनता पार्टी को विजय दिलाने के लिए सभी मतदाताओं को हृदय से आभार व्यक्त करता हूं तथा विश्वास दिलाता हूं कि नगर पंचायत चकिया के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। प्राथमिकता के तौर पर नगर पंचायत चकिया को भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। चकिया नगर की ऐतिहासिक धरती को सुंदर स्वच्छ व आम जनमानस के हित के लिए सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा।
इस अवसर पर चंदौली जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, उपाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, महामंत्री उमाशंकर सिंह, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, संतोष अनिल तिवारी, नागेश पांडेय दुबेपुर के प्रधान, अरविंद पांडे, अवनीश द्विवेदी आदि सहित हजारों की संख्या में नगर पंचायत चकिया के आम नागरिक मौजूद रहे।
आपको बता दें कि रुक-रुक कर हो रही बारिश के बावजूद शपथ ग्रहण समारोह में भारी संख्या में भीड़ मौजूद रही तथा अपने नवनिर्वाचित अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव सहित विभिन्न वार्डों के सभासदों के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए भारी बारिश के बीच भी गति रही काली जी प्रांगण काली माता की जय हो और हर हर महादेव के नारों से लगातार गूंजता रहा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*