जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा नगर पंचायत की मतगणना शुरू, 3 राउंड चलेगी मतगणना

 जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कुल 6 टेबल मतगणना के लिए लगाए गए हैं। इस पर पुल 24 मतगणना कार्मिकों की ड्यूटी होगी।
 

8924 वोटरों ने किया है मतदान

8 महिला उम्मीदवारों में है मुकाबला

जीत-हार के किए जा रहे हैं दावे

जिले की सैयदराजा नगर पंचायत के उपचुनाव के मतों की गिनती के लिए आज सुबह थोड़ी देर बाद चंदौली पॉलिटेक्निक परिसर में मतगणना शुरू हो जाएगी। इसको लेकर प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। साथ ही साथ पुलिस के द्वारा सुरक्षा के चौकस इंतजाम किए गए हैं।

 सैयदराजा नगर पंचायत में पिछड़ी महिला सीट पर अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव कराया गया था। मंगलवार को इसके लिए मतदान संपन्न हुआ था और आज मतगणना की प्रक्रिया पूरी की जानी है। पूरी मतगणना की प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में चलेगी। मतों की गिनती सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी और मतगणना संपन्न होने तक चलेगी।
 
 जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कुल 6 टेबल मतगणना के लिए लगाए गए हैं। इस पर पुल 24 मतगणना कार्मिकों की ड्यूटी होगी। प्रत्येक टेबल पर चार मतगणना कार्मिक लगाए गए हैं, जो मतपत्रों की गिनती करेंगे।  इसके लिए कुल तीन राउंड में मतगणना होगी। साथ ही साथ 8 प्रत्याशियों के भाग का फैसला भी हो जाएगा।

 सैयदराजा नगर पंचायत में 8924 वोटरों ने मतदान किया है। कुल 13 वार्डों में 8924 वोट पड़े हैं। इसमें 4916 पुरुष और 4008 महिलाओं ने वोट दिया है।

 जानकारी में बता दे कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के अलावा 6 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैी। इस तरह से कुल 8 महिलाओं उम्मीदवारों में मुकाबला है। भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार आभा जायसवाल, कांग्रेस की शहनाज बेगम के साथ-साथ निर्दलीय उम्मीदवार इशरत खातून और विजय लक्ष्मी के बीच प्रमुख रूप से टक्कर मानी जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*