सैयदराजा नगर पंचायत की मतगणना शुरू, 3 राउंड चलेगी मतगणना

Live Update : 8924 वोटरों ने किया है मतदान
8 महिला उम्मीदवारों में है मुकाबला
जीत-हार के किए जा रहे हैं दावे
आभा जायसवाल चल रही आगे
चंदौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत की मतगणना 8:00 बजे से प्रारंभ हुई। जिसमें प्रथम राउंड की मतगणना समाप्त होने पर आभा जायसवाल को 1353 वही दूसरे स्थान पर इशरत खातून हथोड़ा को 1225 मत मिले हैं तथा तीसरे स्थान पर शहनाज बेगम(कांग्रेस) को 150 मत प्राप्त हुए हैं। इस समय अगर लड़ाई देखी जाए तो हथोड़ा और कमल के फूल पर है। इस पहले राउंड के 128 मत से कमल का फूल आगे चल रहा है। शेष प्रत्याशी सेकंड के नीचे ही रहे हैं आगे के रुझान के लिए चंदौली समाचार पर बने रहे पाल-पाल की मिलती रहेगी।

प्रथम राउंड
1–आभा (बीजेपी)–1353
2–शहनाज बेगम(कांग्रेस)–150
3–इशरत खातून(निर्दलीय)–1225
4–उम्मे हबीबा (निर्दलीय)–05
5–विजया लक्ष्मी(निर्दलीय)–04
6–शहनाज(निर्दलीय)–26
7–श्वेता गुप्ता (निर्लदीय)–02
8–सबीना बेगम(निर्दलीय)–33
9–नोटा– 06
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*