जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सोनभद्र के नगवां बांध में कोई क्रैक नहीं, बांध पूरी तरह सुरक्षितस अफवाहों पर न दें ध्यान

आज 4 अक्टूबर को नगवां बांध, रावर्टसगंज सोनभद्र में दरार पड़ने और बांध में जल जमाव अपने जल स्तर से अधिक होने की भ्रामक सूचना तहसील नौगढ़ क्षेत्रान्तर्गत फैलाई गयी, जिसको लेकर लोग परेशान होने लगे।
 

बांध में दरार पड़ने तथा बाढ़ आने की खबर भ्रामक

तहसील स्तर अधिकारियों ने क्षेत्र का किया गहन निरीक्षण

मौके से मिली ऐसी है रिपोर्ट

किसी तरह का फिलहाल कोई खतरा नहीं


चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में एक अफवाह ने काफी परेशान किया। बांध में क्रैक आने व टूटने से आसपास के लोग आशंकित होने लगे तो उपजिलाधिकारी नौगढ़ आलोक कुमार ने मामले में जांच पड़ताल कराकर यथास्थिति से लोगों को अवगत कराया। साथ ही लोगों से किसी भी अफवाह से सावधान रहने की बात कही है।

Nagwa Dam Damage

मामले में बताया कि आज 4 अक्टूबर को नगवां बांध, रावर्टसगंज सोनभद्र में दरार पड़ने और बांध में जल जमाव अपने जल स्तर से अधिक होने की भ्रामक सूचना तहसील नौगढ़ क्षेत्रान्तर्गत फैलाई गयी, जिसको लेकर लोग परेशान होने लगे। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए इस सम्बन्ध में तहसील स्तरीय अधिकारियों व राजस्व कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र का गहन निरीक्षण किया गया व सहायक अभियन्ता तृतीय सिंचाई निर्माण, खण्ड सोनभद्र से बांध की वास्तविक स्थिति की जानकारी ली गयी, जिसमें उन्होंने लिखित रूप से अवगत कराया कि नगवां बांध का सम्पूर्ण जलस्तर की उचाई 1183.3 फीट है। पूर्ण जलस्तर पर बांध की क्षमता 3947mcft है।

Nagwa Dam Damage

आज मौजूदा समय में 4 अक्टूबर को प्रातः 08:00 बजे जलस्तर 1159.1 फीट जल जमाव 3255 mcft था। वहीं सायंकाल  04:40pm पर जलस्तर 1160.5 फीट जल जमाव 3947mcft रहा। साथ ही धंधरौल बांध की मीरजापुर नहर प्रखण्ड के डिमाण्ड पर 300 क्यूसेक पानी दिया जा रहा है।

साथ ही साथ ये भी क्लीयर किया कि नगवां बांध में किसी भी प्रकार का कोई क्रैक नहीं है व सभी कार्य रेग्युलेशन के आर्डर के आधार पर हो रहे हैं। अभी बाढ़ आने की कोई सम्भावना नहीं है। किसी भी अप्रिय घटना से पूर्व व्यापक प्रचार किया जायेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*