जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नहर टूटने से 40 बीघे धान की फसल जलमग्न, किसान परेशान

नियामताबाद क्षेत्र के जफरपुर धरना ग्राम पंचायत के पास नहर का तटबंध टूट गया है, जिससे आसपास के धान के खेतों में पानी भर गया है। खेतों में खड़ी धान की पकी फसल जलमग्न हो गई है।
 

फसल बर्बाद होने से जफरपुर ग्राम पंचायत के किसान परेशान

पानी की निकासी की नहीं है व्यवस्था

पानी लगने के कारण फसल लगी सड़ने

चंदौली जिले में अफसर सिंचाई विभाग के लापरवाही से किसान परेशान हो रहे हैं। एक ओर जहां बिना जरुरत के पानी खोल दिए जाने से किसानों का खेतों में पानी जमा हो रहा है तो वहीं किसने की फसल भी बर्बाद हो रही है। वे वजह पानी आ जाने से एक और जहां उनकी धान की फसल डूब रही है वहीं गेहूं की बुवाई भी पिछड़ने की संभावना दिखाई दे रही है।

चंदौली जिले के नियामताबाद विकास क्षेत्र के जफरपुर ग्राम पंचायत में नहर का तटबंध टूटने से 40 बीघे धान की तैयार फसल जलमग्न हो गई है। इससे 30 से ज्यादा किसानों की सफल बर्बाद हो गई। यही नहीं, खेतों में पानी भरा होने के कारण धान की बोआई भी पिछड़ने रहा है।

आपको बता दें कि नियामताबाद क्षेत्र के जफरपुर धरना ग्राम पंचायत के पास नहर का तटबंध टूट गया है, जिससे आसपास के धान के खेतों में पानी भर गया है। खेतों में खड़ी धान की पकी फसल जलमग्न हो गई है। पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण जहां फसल सड़ने लगी है, वहीं गेहूं की बुवाई भी संभव नहीं दिख रही।

किसानों का कहना है कि पिछले दो साल से यह समस्या आ रही है।कभी तटबंध टूटने तो कभी नहर से पानी के रिसाव की वजह से उनके खेतों में पानी भर जाता है। किसानों ने बताया कि खेतों में पानी भर जाने से धान की फसल बर्बाद हो गई है। वहीं, गेहूं की बोआई भी नहीं हो पा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*