जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नहर व जलकुंड के जीर्णोद्धार के लिए मिला है 1.34 करोड़, विधायक कैलाश आचार्य ने की थी पहल

दोनों परियोजनाओं के लिए शासन की ओर से 1 करोड़ 34 लाख 82 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसका जीर्णोद्धार होने से 400 किसानों के खेतों को आसानी से सिंचाई हो सकेगी।
 

दो परियोजनाओं के लिए शासन से मिला पैसा

1.34 करोड़  400 किसानों के खेतों को मिलेगा पानी

दोनों जगहों पर काम हो गया शुरू

विधायक कैलाश आचार्य ने की थी मंत्री से मांग

चंदौली जिले के चकिया क्षेत्र में सिंचाई विभाग के चंद्रप्रभा प्रखंड के द्वितीय उपखंड में स्थित राइट पथरहवा बोदारा कला माइनर व लतीफशाह बीयर में स्थित गरला गांव के पास जल कुंड के कायाकल्प का कार्य चल रहा है। दोनों परियोजनाओं के लिए शासन की ओर से 1 करोड़ 34 लाख 82 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसका जीर्णोद्धार होने से 400 किसानों के खेतों को आसानी से सिंचाई हो सकेगी।

बताते चलें कि राइट पथरहवा, बोदारा कला माइनर और जलकुंड के क्षतिग्रस्त होने से किसानों को सिंचाई का पानी मौजूद रहने के बावजूद नहीं मिल पा रहा था। किसानों की अहम समस्या के समाधान के लिए चकिया के गरला गांव स्थित जलकुंड के कायाकल्प का कार्य चल रहा है। उसके लिए विधायक कैलाश आचार्य ने शासन व सिचाई मंत्री को पत्र लिखा था। विधायक के प्रयास से परियोजनाओं पर धन आवंटित हो गया।
दोनों परियोजनाओं के कार्य प्रभारी अभियंता राहुल त्रिवेदी ने बताया कि गरला गांव के पास चंद्रप्रभा सिस्टम का पानी कर्मनाशा सिस्टम के लतीफशाह बीयर में पहुंचाया गया है। इसके लिए बीयर में जल कुंड बना है। इस जलकुंड से नालियों के सहारे लतीफशाह बीयर स्थित रघुनाथपुर, गरला, पीतपुर गांव के किसानों की सिंचाई होती थी, लेकिन दो दशक से जलकुंड क्षतिग्रस्त होने के कारण खेतों में पानी नहीं पहुंच पा रहा था। जीर्णोद्धार होने से पानी आसानी से लालपुर, बोदारा कलां, पुरानी चकिया, मुहम्मदाबाद तक पहुंच सकेगा।

 इस संबंध में चंद्रप्रभा उपखंड के सहायक अभियंता ऋषभ राय ने बताया कि राइट पथरहवा बोदारा कलां माइनर जल कुंड के ध्वस्त होने से लंबे समय से किसान परेशान थे। दोनों परियोजनाओं के लिए माकूल धन उपलब्ध हो गया है। परियोजना के पूर्ण होने पर 400 किसानों को किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। इससे किसानों को सिंचाई के लिए काफी सहायता मिलेगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*