जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

CDO साहब की डांट के बाद जागे NHAI के अफसर, दशहरे के पहले जलने लगी सड़क की लाइट

निर्देशों के बाद विभाग ने सक्रियता दिखाई और सभी लाइटों को दुरुस्त कर रात में चालू करा दिया। अब यह पूरा इलाका उजाले से जगमगाने लगा है।
 

नेशनल हाईवे पर दूर हो जाएगा अंधेरा

सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा का 24 घंटे में ही दिखा असर

सीडीओ व एडिशनल एसपी के निर्देश पर विद्युत विभाग ने किया सुधार

जलने लगी सड़क पर लगी लाइटें

चंदौली जिले में सड़क सुरक्षा समिति की हाल ही में हुई समीक्षा बैठक का असर अब नेशनल हाईवे पर साफ दिखाई देने लगा है। पचफेड़वा से लौदा-झांसी तक लगभग पांच किलोमीटर लंबे डिवाइडर पर लगी स्ट्रीट लाइटें कई महीनों से बंद पड़ी थीं, जिससे यह क्षेत्र रात्रि होते ही अंधेरे में डूब जाता था। अंधेरे के कारण राहजनी, वाहन खराब होने और सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई थी। यात्री व राहगीर भी परेशान रहते थे।

बताया जाता है कि यह स्ट्रीट लाइटें पूर्व कैबिनेट मंत्री व सांसद महेंद्रनाथ पांडे की पहल पर लगाई गई थीं। लेकिन रखरखाव की कमी और लापरवाही के चलते लंबे समय से बंद थीं। इस समस्या को सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक में गंभीरता से उठाया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं और एडिशनल एसपी अनंत चंद्रशेखर ने नेशनल हाईवे के इलेक्ट्रिकल विभाग को कड़े निर्देश दिए थे कि स्ट्रीट लाइटें तत्काल चालू कराई जाएं।

निर्देशों के बाद विभाग ने सक्रियता दिखाई और सभी लाइटों को दुरुस्त कर रात में चालू करा दिया। अब यह पूरा इलाका उजाले से जगमगाने लगा है। यात्रियों को जहां राहत मिली है, वहीं दुर्घटनाओं की आशंका भी काफी हद तक कम हो गई है।

स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत किया और कहा कि हाईवे पर रात में उजाला रहने से सुरक्षा का एहसास बढ़ा है। लोगों का कहना है कि अगर इसी तरह अन्य अंधेरे क्षेत्रों में भी स्ट्रीट लाइटें दुरुस्त की जाएं तो सड़क हादसों और राहजनी जैसी घटनाओं पर काफी हद तक अंकुश लगाया जा सकेगा।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*