जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा के प्रधानाचार्य हुए निलंबित, उमेश चंद्र तिवारी बने नए प्रधानाचार्य

नेशनल इंटर कॉलेज के संस्कृत के वरिष्ठ प्रवक्ता  डॉ उमेश चंद तिवारी को कार्यवाहक प्रधानाचार्य बनाए जाने से उनके समर्थकों में खुशी है। विद्यालय के प्रधानाचार्य के दायित्व संभालने की तैयारी की जा रही है।
 

 प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह पर गबन का लगा आरोप

मिड-डे-मील एवं PTA के फंड के गबन का आरोप

प्रबंध समिति ने घोटाले के मामले में किया निलंबित

पूर्व DIOS की जांच समित ने की थी लीपापोती

चंदौली जिले के नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य की कुर्सी का झगड़ा देखने को मिल सकता है। एक ओर जहां मौजूदा प्रिंसिपल अनिल सिंह को प्रबंध समिति द्वारा जांच के दौरान भारी अनियमितता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उनके स्थान पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य के रूप में डॉ उमेश चंद्र तिवारी को कार्यरत करने का आदेश जारी कर दिया गया है।

 बता दें कि लगातार नेशनल इंटर कॉलेज के दो अध्यापक चंद्रशेखर सिंह तथा  रजनीकांत एवं अन्य शिक्षकों की शिकायती पत्र दिनांक 3/4/2024 एवं 4/10/2024 को संज्ञान में लेते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक चंदौली एवं प्रबंधक नेशनल इंटर कॉलेज सैयराजा चंदौली द्वारा गठित दो अलग-अलग जांच समितियां की जांच आख्या में PTA सहित अन्य बच्चों  के फंड  भारी अनमिता मिलने एवं  वित्तीय  नियंत्रण नियमों की अवहेलना, प्रबंधक द्वारा लिखित रूप से बार-बार स्पष्टीकरण मांगे जाने पर स्पष्टीकरण न देने तथा अनुशासनहीनता स्वेच्छाचरिता दायित्व के निर्वहन में अक्षमता सहित में PTA का गठन व एमडीएम में भ्रष्टाचार जैसे तथ्यों के प्रकाश में आने पर कार्रवाई की गयी।

बताया जा रहा है कि प्रबंध समिति की बैठक दिनांक  9 फरवरी  2025 को हुयी, जिसमें यह फैसला लिया गया। फैसले के निर्णय के क्रम में यह आदेश से लागू करने के लिए कहा गया और कार्यवाहक के रूप में काम काज देख रहे प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह को उनके मूल पद से निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक  कार्यवाही कर दिया गया।

अभी तक कार्यवाहक प्रधानाचार्य बनकर काम कर रहे अनिल कुमार सिंह को निलंबित करने के बाद उनकी जगह  तत्काल प्रभाव से नए कार्यवाहक प्रधानाचार्य के रूप में डॉ  उमेश चंद्र तिवारी को विद्यालय  के प्रधानाचार्या का चार्ज ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।

संस्था  के प्रबंधक अवध बिहारी सिंह द्वारा सारे निर्णय की कॉपियां संबंधित अधिकारियों को भी प्रेषित कर दी गई है। साथ ही फैसले की जानकारी वाराणसी मंडल  के संयुक्त शिक्षा निदेशक, चंदौली के जिला विद्यालय निरीक्षक और वित्त एवं लेखा अधिकारी माध्यमिक के साथ-साथ  संबंधित बैंक तथा कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ उमेश चंद तिवारी को दी गयी है।

आपको बता दें कि नेशनल इंटर कॉलेज के संस्कृत के वरिष्ठ प्रवक्ता  डॉ उमेश चंद तिवारी को कार्यवाहक प्रधानाचार्य बनाए जाने से उनके समर्थकों में खुशी है। विद्यालय के प्रधानाचार्य के दायित्व संभालने की तैयारी की जा रही है।

इस संबंध में मौजूदा प्रधानाचार्य डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मुझे लिखित रूप से किसी प्रकार की सूचना नहीं प्राप्त है और ना ही ऐसे किसी पत्र की मेरे को कोई जानकारी दी गयी है। ऐसे में वह हर दिन की तरह जाकर वहां काम करेंगे।

वहीं इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक  दलसिंगार यादव ने बताया कि मैनेजमेंट कमेटी का पत्र प्राप्त हुआ है, लेकिन 60 दिन में मेरे स्तर से निर्णय लेना है। अगर जांच समिति का निर्णय सही होगा, तो इसे प्रभावी माना जाएगा। नहीं तो किसी प्रकार की गड़बड़ी होगी तो उसे  निरस्त किया जा सकता है।

 अब देखना है कि इस मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा क्या किया जाता है और अगले  60 दिनों तक कॉलेज में किस तरह की उठापटक चलती है।  संबंधित प्रधानाचार्य का निलंबन रखा जाता है या प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह किसी न किसी तरह अपने पद पर बरकरार रहते हैं।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*