जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

21 मई को होगी राष्ट्रीय लोक अदालत, जिला न्यायाधीश ने की तैयारी बैठक

 

जनपद न्यायाधीश कर रहे तैयारी

21 मई को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत

वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर कराने की तैयारी

चंदौली जिले में 21 मई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जनपद न्यायालय के न्यायाधीश वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष द्वारा आज अपने विश्रामगृह में बैठक की गई जिसमें जिले के सभी एसडीएम तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे बता दें कि 21.05.2023 दिन रविवार को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में उपस्थित सभी पदाधिकारीगण से जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से समस्त बिन्दुओं पर चर्चा की गयी और यह निर्देशित किया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में 
अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराया जाय।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  ज्ञानप्रकाश शुक्ल द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों  को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने न्यायालय के चिन्हित वादों की संकलित सूची कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को अतिशीघ्र प्रेषित करें। 

court

साथ ही यह भी बताया कि दिनांक 21.05.2023 दिन रविवार को समय प्रातः 10.00 बजे से आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना प्रतिकर दाण्डिक वादों, धारा 138 एन.आई. एक्ट, बैंक रिकवरी, श्रमिक वाद, जल एवं गृहकर वाद,विद्युत बिल, राजस्व वाद, वैवाहिक वाद, भूमि अधिग्रहण वाद व अन्य सिविल वादों का निस्तारण सुलह समझौते एवं संस्वीकृति के आधार पर किया जयेगा।
 उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चन्दौली के तत्वावधान में 21.05.2023 दिन
रविवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में जनपद में सभी न्यायालयों एवं विभागों से सम्बन्धित अधिक से अधिक मामलों/वादों का निस्तारण कराकर प्रभावित लोगो को लाभान्वित किया जायेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*