जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

स्कूल व कालेज के आसपास नशीले पदार्थों की बिक्री हैं बैन, ऐसा करने वालों पर होगी कार्रवाई

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं NCORD नशा मुक्ति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मे सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सबको निर्देशित करते हुये कहा कि नशा मुक्ति से सम्बंधित जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।  
 

 नशा मुक्ति के लिए चले जागरूकता अभियान

रैली एवं अन्य माध्यमों से लोगों को जागरूक करने पर जोर

 जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों की बैठक करके लिया फैसला

स्कूल कॉलेजों के पास नशीले पदार्थों की बिक्री बैन 

 

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं NCORD नशा मुक्ति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मे सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सबको निर्देशित करते हुये कहा कि नशा मुक्ति से सम्बंधित जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।  लोगों के बीच इसका व्यापक प्रचार-प्रसार बैनर, पोस्टर, नुक्कड़ नाटक तथा अन्य माध्यमों से कराया जाय। 

जिलाधिकारी ने सबको निर्देश देते हुए कहा कि स्कूल कालेजों और शैक्षणिक संस्थाओं के माध्यम से नशा मुक्ति जागरूकता का कार्यक्रम कराया जाए। स्कूल व कालेजों के आस-पास पान, सिगरेट तम्बाकू सहित अन्य नशीली वस्तुओं की बिक्री होने से रोका जाय। ऐसा करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए। 

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग बेहतर तरीके से कार्य करें।अगर कही पे कोई मामला संदिग्ध हालात में दिखाई पड़ता है तो अपने उच्चस्तरीय अधिकारी को अवगत कराते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।  

National Narcotics Coordination Meeting

बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुश्री हर्षिता सिंह, अपर जिलाधिकारी अभय  कुमार पाण्डेय, उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*