चंदौली जिले में 2 महीने तक चलेगा राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, सीडीओ ने शुरू किया अभियान
150 जागरुकता वाली होंगी गतिविधियां
800 स्कूलों को तंबाकू फ्री बनाने की पहल
छापेमारी की भी होगी कार्रवाई
चंदौली जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 24 सितंबर 2024 से 2 माह तक तम्बाकू मुक्त युवा अभियान का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त विभागों से कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए निर्देश दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में कम से कम 150 आईईसी कैम्पेन चलाने, 800 शिक्षण संस्थानों को तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थानों को तम्बाकू मुक्त बनाने, 100 गांवों को तम्बाकू मुक्त एवं 80 इन्फोर्समेंट कैम्पेन गतिविधि को संपादित कराने के बारे में विस्तार से बताया गया।
नोडल तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ द्वारा बताया गया कि तम्बाकू से प्रतिवर्ष 80 लाख लोग मर रहें हैं, जिसमें युवाओं की संख्या अधिक है। जनपद सलाहकार द्वारा ग्लोबल यूथ टोबैको सर्वे 2019 के अनुसार दिए गए आंकड़े की जानकारी देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में लगभग 23 प्रतिशत युवाओं (13 वर्ष से 15 वर्ष की आयु के) द्वारा धुआं रहित एवं धुआंसहित अनेक रूपों में तम्बाकू उत्पादों का उपयोग किया जा रहा है। साथ ही ग्लोबल एडल्ट टोबैको सर्वे 2016-17 के अनुसार उत्तर प्रदेश में कुल 35.5 प्रतिशत वयस्कों द्वारा धुआंरहित एवं धुआंसहित अनेक रूपों में तम्बाकू का उपभोग किया जा रहा है, जो कि चिन्ता का विषय है।
इस मौके पर तम्बाकू मुक्त युवा अभियान का उद्देश्य युवाओं को तम्बाकू सेवन से होने वाली हानियों और दुष्प्रभावों के जागरूक करने के बारे में विस्तार से बताया गया, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, कार्यकम नोडल अधिकारी, जनपद सलाहकार, सामाजिक कार्यकर्ता एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*