जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कब तक हो पाएगा नौगढ़ ITI का निर्माण, 4 साल से अधर में अटका है 19 करोड़ का प्रोजेक्ट

चंदौली जिले के नौगढ़ विकास खंड में 19 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले जिले के दूसरे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) का निर्माण चार साल से अधर में अटका हुआ है।
 

  रूके काम को कराने का किया जा रहा दोबारा प्रयास

मंजूरी मिलने के बाद ही शुरू हो पाएगा काम

 जानिए क्या है असली परेशानी

चंदौली जिले के नौगढ़ विकास खंड में 19 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले जिले के दूसरे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) का निर्माण चार साल से अधर में अटका हुआ है। संस्थान के भवन निर्माण के लिए पहली किस्त के तौर पर कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएन को सात करोड़ रुपये जारी किए गए थे लेकिन प्रस्ताव में खामियों के कारण परियोजना लंबित है।

आपको बता दें कि व्यावसायिक शिक्षा विभाग की ओर से साल 2021 में जिले के दूसरे राजकीय आईटीआई के भवन निर्माण योजना तैयार की गई।संस्थान के निर्माण के लिए पहले 13 करोड़ 55 लाख रुपये का बजट तैयार किया गया। बाद में दोबारा पुनरीक्षित कर लागत खर्च 19 करोड़ 92 लाख किया। फिलहाल परियोजना कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को (यूपीआरएनएन) पास लंबित है। रेवसा आईटीआई के बाद ये दूसरा व्यवसायिक शैक्षणिक संस्थान होगा। जहां नौगढ़ के वन क्षेत्र सहित चकिया के युवाओं को तकनीकी शिक्षा का लाभ मिलेगा।


इस सम्बंध में आईटीआई रेवसा के प्रधानाचार्य अजय कुमार ने बताया कि 2022 में ही संस्थान को सुपुर्द करना था लेकिन अब तक भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं सका है। 


वही इस सम्बंध में परियोजना अधिकारी यूपीआरएनएन पीएन सिंह का कहना है कि नौगढ़ आईटीआई के निर्माण के लिए दोबारा प्रस्ताव भेजा गया है। मंजूरी मिलने के बाद ही काम शुरू हो पाएगा।

                                                                                               

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*