पुरानी फाइल खुलते ही नप गए नौगढ़ थाना प्रभारी जितेन्द्र बहादुर सिंह
जितेन्द्र बहादुर सिंह पर लापरवाही का है आरोप
मुख्यमंत्री की सुरक्षा से जुड़ा है मामला
रिपोर्ट आते ही पुलिस कप्तान ने किया लाइन हाजिर
चंदौली जिले के नए पुलिस अधीक्षक किसी भी ऐसे पुलिसकर्मी को बख्शने वाले नहीं हैं, जिसके खिलाफ लापरवाही या किसी प्रकार के भ्रष्टाचार की शिकायत है। एक ऐसे ही मामले की पता चलने पर पुलिस अधीक्षक में नौगढ़ के थाना प्रभारी को तत्काल कार्य मुक्त करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस अधीक्षक को जैसे ही थाना प्रभारी जितेन्द्र बहादुर सिंह के पुराने मामले में लापरवाही की शिकायत मिली तो उन्होंने तत्काल कार्यवाही शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे पिछले एक सप्ताह में कई पुलिसकर्मियों को सबक सिखाते हुए लगभग आधा दर्जन विकेट गिरा चुके है। उनको कार्य लापरवाही बर्दास्त नहीं है। इसके अलावा उनकी थानों के कारखासों पर भी विशेष नजर हैं, जो काम से अधिक वसूली में मस्त रहते हैं।
ताजा कार्रवाई में बताया जा रहा है कि जौनपुर के जलालपुर थाने के थाना प्रभारी रहे जितेंद्र बहादुर सिंह वर्तमान समय में नौगढ़ थाने पर थाना प्रभारी के रूप में तैनात हैं। इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की शिकायत मिलते ही उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि जौनपुर के एसपी ने थाने पर तैनाती के दौरान कार्य में लापरवाह पाते हुए दण्ड देने की कार्रवाई की है, जिसकी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे को मिल गयी है। इसके बाद तत्काल पुलिस कप्तान ने जितेंद्र बहादुर सिंह को लाइन में आमद करने का फरमान सुना दिया।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम जौनपुर में लगा था। उस दौरान उन्हें समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने काला झंडा दिखाया था। जिसकी जांच चल रही थी। उस दौरान एसओ जितेंद्र बहादुर सिंह वहीं तैनात रहे। जांच के दौरान ही उनका ट्रांसफर एसओ सुरेरी के लिए हो गया था। उसके बाद वह वहां से गैर जनपद तबादले में सोनभद्र चले गए। सोनभद्र में विभगीय तालमेल ठीक नहीं बैठा तो जुगाड़ लगाकर चंदौली में आ धमके और जनपद आगमन के साथ एसओ नौगढ़ बना दिए गए।
सूत्रों की माने तो एसओ व चन्द्रप्रभा चौकी प्रभारी के खिलाफ नौगढ सीओ ने लिखा पढ़ी करके शिकायत कर रखी है। इसके बाद मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने के मामले में जांच पूर्ण होने पर एसपी जौनपुर ने दोषी करते हुए चरित्र पंजिका में चस्पा करने का आदेश जारी कर दिया। जिसकी कॉपी चंदौली जिले में पहुंचते ही पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कार्रवाई करते हुए जितेंद्र बहादुर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*