जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में आज से लागू हो गया है नया सर्किल रेट, 30 फीसदी तक महंगी होगी जमीन

चंदौली जिले में जमीनों का नया सर्किल रेट मंगलवार से लागू होगा। सात साल बाद चंदौली जिला प्रशासन ने सर्किल रेट बढ़ाते हुए नया रेट जारी किया है।
 

काफी दिनों से चली आ रही मांग हुयी पूरी

7  साल के बाद जिले में  हुई सर्किल रेट में बढ़ोतरी

 16 सौ से 5 हजार वर्ग फीट तक की बढ़ोत्तरी

आप जानिए अपने इलाके का रेट

 

चंदौली जिले में जमीनों का नया सर्किल रेट मंगलवार से लागू होगा। सात साल बाद चंदौली जिला प्रशासन ने सर्किल रेट बढ़ाते हुए नया रेट जारी किया है। नए सर्किल रेट के अनुसार 16 सौ से पांच हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर तक जमीनों की कीमतें बढ़ाई गईं हैं। पहले सर्किल रेट कम होने से स्टांप शुल्क कम लग रहा था।


इसी समस्या के समाधान के लिए सोमवार को जिला प्रशासन ने सर्किल रेट की संशोधित सूची जारी की है। चंदौली में पिछले सात साल से सर्किल रेट नहीं बढ़ाया गया था। इससे भूमि अधिग्रहण करने पर किसानों को कम कीमत मिल रही थी। वहीं, जमीन की कम कीमत होने इससे शासन को राजस्व का नुकसान हो रहा था।

जिले के राजनीतिक दल और किसान लगातार सर्किल रेट बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार को नए सर्किल रेट की संशोधित सूची जारी कर दी। यह बढ़ा हुआ जमीनों का नया सर्किल रेट मंगलवार से लागू हो जाएगा।

चंदौली में सात साल बाद जिला प्रशासन ने सर्किल रेट बढ़ाने से एक ओर जहां सरकार को अधिक राजस्व मिलेगा तो वहीं जमीन अधिग्रहण के समय किसानों व जमीनों के मालिकों को अधिक पैसा मिलेगा। नए सर्किल रेट के अनुसार 16 सौ से पांच हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर तक जमीनों की कीमत बढ़ाई गई है। 

इस बारे में जानकारी देते हुए सहायक महानिरीक्षक निबंधन प्रेम प्रकाश ने बताया कि प्रति वर्ष 10 प्रतिशत के दर से सर्किल रेट बढ़ता है, लेकिन पिछले सात साल से जिले में यह नहीं बढ़ा था। डीएम के आदेश ने नई दरों की मूल्यांकन सूची आईजीआरएस की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। नए सर्किट रेट में नगर और कस्बा क्षेत्र में जमीन की कीमत 16 सौ से पांच हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर तक बढ़ाई गई है।

निबंधन अधिकारी ने बताया नया सर्किल रेट लागू करने से पहले 30 जुलाई को सभी उप जिलाधिकारी और उप निबंधक कार्यालयों में सूची चस्पा की गई थी। इसके बाद दो लोगों ने आपत्ति दाखिल की थी। उनका निस्तारण कर सोमवार को तहसील वार मूल्यांकन सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई।

सबसे अधिक पीडीडीयू नगर में सर्किल रेट बढ़ाया गया है। कैलाशपुरी में तीन फीट के रास्ते पर 46 सौ रुपये प्रति वर्ग मीटर रेट लागू किया गया है। वहीं, अर्ध नगरीय क्षेत्र कोरी गांव में तीन फीट के रास्ते पर पांच हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर नया सर्किल रेट तय किया गया।

नई सूची के खिलाफ लोगों ने की थीं आपत्तियां


निबंधन अधिकारी ने बताया नया सर्किल रेट लागू करने से पहले 30 जुलाई को सभी उप जिलाधिकारी और उप निबंधक कार्यालयों में सूची चस्पा की गई थी। इसके बाद दो लोगों ने आपत्ति दाखिल की थी। उनका निस्तारण कर सोमवार को तहसील वार मूल्यांकन सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई। मंगलवार से नया सर्किल रेट प्रभावी हो जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*