चार्ज लेने के बाद जिलाधिकारी ने पत्रकारों को बतायी अपनी प्राथमिकता, खबरों पर भी होगा एक्शन

नवागत जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे बयान
जिले को समझने के लिए तैयार कराएंगे प्रजेंटेशन
हर विभाग को देनी होगी अपने बारे में जानकारी
लोगों से मिलने वाले फीडबैक से भी करेंगे काम
चंदौली जिले के नवागत जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने आज शनिवार को कलेक्ट्रेट मुख्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण किया। मूल रूप से महाराष्ट्र के जिले के नागपुर के रहने वाले नवागत जिलाधिकारी 2014 बैच के आईएएस अफसर हैं। जिलाधिकारी के रूप में पहली बार तैनाती के पहले वह आगरा में नगर आयुक्त के पद पर तैनात थे और स्थानांतरण के पश्चात जनपद चंदौली के जिलाधिकारी बनाए गए हैं। इसके पूर्व जनपद बलिया में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तथा झांसी में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात रह चुके हैं।
कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के मंशानुरूप सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन हो और जनपद का बेहतर प्रदर्शन रहे। जनसमस्याओं के त्वरित समाधान, स्वास्थ्य, शिक्षा, इको टूरिज्म, उद्योगों को बढ़ावा देना, भूमि अधिग्रहण पर विशेष फोकस रहेगा।
चंदौली जिले के नए जिलाधिकारी ने कहा कि उनकी पहली वरीयता यह होगी कि शासन की योजनाओं का लाभ गरीब जनता को अधिक से अधिक मिले। वह जिले की स्थिति समझने के लिए सभी विभाग के लोगों के साथ उनके विभागों की मीटिंग करके अलग-अलग प्रजेंटेंशन तैयार करवाएंगे। साथ ही साथ जनपद के विकास की योजनाओं पर फोकस करके काम करने पर जोर देंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि जनपद के लोगों से मिलने वाले फीडबैक व मीडिया से मिलने वाली खबरों के आधार पर भी तत्काल कार्रवाई की जाएगी। जनपद को विकसित करके आगे बढ़ाने वाले हर सुझाव का स्वागत करेंगे। जिलाधिकारी ने मीडिया बंधुओं से सहयोग की अपील की और यह भरोसा दिलाया कि उनकी खबरों पर त्वरित संज्ञान लिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*