नवागत मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता ने लिया चार्ज, ये होगी प्राथमिकताएं
मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता ने चार्ज लेते ही अफसरों को दिए संकेत
बता दी अपनी प्राथमिकताएं
राजेश पांडेय को रेलवे बोर्ड से अटैच कर दिया गया अटैच
चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश पांडेय के तबादले के बाद गुरुवार को नवागत मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता ने अपना कार्यभार संभाल लिया। इसके पहले यहां के मंडल रेल प्रबंधक राजेश पांडेय को रेलवे बोर्ड से अटैच कर दिया गया है।
नवागत मंडल रेल प्रबंधक ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और मंडल में चल रहे विकास कार्यों और लंबित परियोजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इसके साथ ही साथ उन्होंने अपने पूर्ववर्ती मंडल रेल प्रबंधक राजेश पांडेय से भी बातचीत की और उन्हें भावभीनी विदाई दी।
आपको बता दें कि राजेश गुप्ता भारतीय रेल की सिग्नल सेवा आईआरएसएस के 1992 बैच के अफसर हैं। राजेश गुप्ता थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी गोल्ड मेडलिस्ट हैं। यहां तैनाती से पहले सेंटर फॉर रेलवे इनफॉरमेशन सिस्टम में जीएम के पद पर कार्य कर रहे थे। राजेश गुप्ता ने अपने सेवा की शुरुआत सहायक मंडल सिगनल व टेलीकॉम इंजीनियर के तौर पर की थी। इसके अलावा उन्होंने रेलवे में सिग्नल और टेलिकॉम विभाग के विभिन्न पदों पर अपनी सेवा दे चुके हैं।
गुरुवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से एक-एक करके मंडल क्षेत्र में चल रहे विकास कार्य और बड़ी परियोजनाओं के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि मंडल यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए विशेष तौर पर काम किया जाएगा। यात्री सुविधा में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






