जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नए शैक्षिक सत्र से नया पढ़ाई वाला कैलेंडर लागू, जनवरी के पहले सप्ताह तक कोर्स करना होगा पूरा

चंदौली जिले में एक अप्रैल से नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत हो चुकी है। अब माध्यमिक स्कूलों के बच्चों को हर महीने टेस्ट देना होगा। हर महीने के लिए निर्धारित कोर्स भी पूरा कराना होगा।
 

अब नहीं चलेगी गुरू जी की मनमानी

हर महीने टेस्ट देंगे माध्यमिक स्कूलों के बच्चे

कैलेंडर के अनुसार शिक्षकों को पूरी करनी होगी पढ़ाई

हर महीने पूरा कराना होगा अपना-अपना कोर्स 

 

चंदौली जिले में एक अप्रैल से नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत हो चुकी है। अब माध्यमिक स्कूलों के बच्चों को हर महीने टेस्ट देना होगा। हर महीने के लिए निर्धारित कोर्स भी पूरा कराना होगा। बोर्ड परीक्षा फरवरी और प्री-बोर्ड जनवरी के दूसरे सप्ताह में कराने की व्यवस्था पहले की तरह ही रहेगी। 


जिले में 26 राजकीय कॉलेजों के साथ ही 34 एडेड और 184 वित्तविहीन स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। जहां करीब एक लाख 22 हजार विद्यार्थी पंजीकृत हैं। नए सत्र से पहले ही शासन की ओर से शैक्षिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है। कैलेंडर के अनुसार अब हर महीने निर्धारित कोर्स पूरा कराना होगा। साथ ही बच्चों की बौद्धिक क्षमता का आंकलन करने के उद्देश्य से हर महीने टेस्ट भी लिए जाएंगे। 


शैक्षिक कैलेंडर के हिसाब से पढ़ाई
इस सम्बंध में जिला विद्यालय निरीक्षक दलसिंगार यादव ने बताया कि पूरा कोर्स इस तरह से विभाजित किया जाएगा, ताकि समय पर पूरा हो सके। शैक्षिक कैलेंडर में बोर्ड परीक्षा फरवरी और प्री-बोर्ड की परीक्षाएं जनवरी के दूसरे सप्ताह में कराने के निर्देश हैं। उन्होंने बताया कि शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार मासिक पाठ्यक्रम के आधार पर बहुविकल्पीय सवालों पर आधारित मासिक टेस्ट मई के दूसरे सप्ताह में होगा। जुलाई के दूसरे सप्ताह में होने वाले टेस्ट में वर्णनात्मक सवाल होंगे। छमाही परीक्षा अक्तूबर के दूसरे व तीसरे सप्ताह में होगी। प्रयोगात्मक परीक्षाएं सितंबर के दूसरे सप्ताह में होंगी। 

जनवरी के पहले सप्ताह तक कोर्स हो जाएगा पूरा
जिला विद्यालय निरीक्षक दलसिंगार यादव ने यह भी बताया कि जनवरी के पहले सप्ताह तक कोर्स पूरा कराना होगा। कक्षा 10 व 12 की प्री-बोर्ड की लिखित परीक्षा जनवरी के तीसरे सप्ताह में होगी। कक्षा नौ व 11 की वार्षिक परीक्षा फरवरी के दूसरे सप्ताह में होगी। शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार इस बार गर्मी की छुट्टियों में समर कैंप व समर कक्षाएं चलाए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। साल में दो बार शिक्षक अभिभावक समिति की बैठकें होंगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*