चंदौली जिले में फुट ओवर ब्रिज बनने के लिए एजेंसी हुई चयनित, राज्य मंत्री ने सांसद को दी जानकारी
राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह की मांग पर पहल
NH 19 पर जल्द ही बनेगा फुट ओवर ब्रिज
सरकार ने दे दी है मंजूरी
राज्यसभा सांसद दर्शन सिंह की मेहनत लाई रंग
जिले को मिलेगा 2 और फुट ओवर ब्रिज
चंदौली जिले की राज्यसभा सांसद श्रीमती दर्शना सिंह द्वारा राज्यसभा में 1 अगस्त 2024 को शून्य काल के दौरान उठाए गए मामले के संदर्भ में हर्ष मल्होत्रा राज्य मंत्री सड़क परिवहन राज्य मार्ग एवं कारपोरेट कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पत्र जारी कर सूचित किया गया है कि जल्द ही न 19 पर फुट ओवर ब्रिज का कार्य शुरू किया जाएगा।
बता दें कि राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह द्वारा चंदौली जिले के लोगों को NH 19 की सड़क को पार करने में काफी दिक्कत को सामना करना पड़ रहा था और जिसके कारण आए दिन सड़क पर एक्सीडेंट भी हो रहे थे।

इसको देखते हुए राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने 1 अगस्त 2024 को शून्य काल के दौरान जिला मुख्यालय पर फुट ओवर ब्रिज बनवाने की मांग रखी थी, जिसको ध्यान में रखते हुए राज्य मंत्री सड़क परिवहन मार्ग एवं कारपोरेट कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 14 अक्टूबर 2024 को पत्र जारी कर सूचित किया गया कि आपके द्वारा चंदौली जिले में फुट ओवर ब्रिज बनाने के लिए एजेंसी चयनित की जा चुकी है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
अब देखना है कि लोगों को सड़क पार करने के लिए फुट ओवर ब्रिज की सुविधा कब तक जिले में मुहैया हो जाएगी ।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






