स्टेडियम में लग गयी एक और लकड़पेंच, फिर से बनेगा स्टेडियम का नया प्रस्ताव
चंदौली में स्टेडियम बनना आसान नहीं
खिलाड़ियों को करना होगा और इंतजार
शासन ने प्रस्ताव को निरस्त कर मांगा नया प्रस्ताव
चंदौली जिले में स्टेडियम के लिए खिलाड़ियों को अभी इंतजार करना होगा। खेल विभाग की ओर से भेजे गए 24 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को निदेशालय ने निरस्त कर दिया है। निदेशालय ने निर्माण सामग्री की मौजूदा कीमतों के आधार पर दोबारा प्रस्ताव मांगा है। खेल विभाग संशोधित प्रस्ताव बनाने में जुट गया है।
आपको बता दें कि सकलडीहा के पास धौरहरा गांव में आठ एकड़ में बनने वाले जिले के पहले स्टेडियम के निर्माण की प्रकिया फिर अटक गई है। 24 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को निदेशालय ने निरस्त कर दिया है। साथ ही निर्माण सामग्री की मौजूदा कीमतों के आधार पर प्रस्ताव मांगा है। अब विभाग प्रस्ताव तैयार करने में लगा हुआ है।
इस संबंध में क्रीड़ा अधिकारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि स्टेडियम के प्रस्ताव को निदेशालय ने निरस्त कर दिया है। निर्माण सामग्री की मौजूदा कीमतों के आधार पर संशोधित प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*