जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इन दो घोटालों के खुलासे और लाठीचार्ज के लिए भी जाने जाते हैं आईपीएस विनीत जायसवाल

विनीत जायसवाल ने बाइक बोट टैक्सी फ्रॉड का भी खुलासा किया था। इस मामले में पता चला था कि बाइक बोट के मालिक ने 2 लाख  इन्वेस्टर से अलग-अलग राज्यों में करीब 3000 करोड़ रुपए फर्जी तरीके से ऐंठने का काम किया था।
 

घोटालों की जांच में भी माहिर रहे हैं विनीत जायसवाल

हाथरस में चलवा दी थी नेताओं पर लाठियां

किसी के दबाव में काम न करने की है छवि

 चंदौली जिले में आने वाले नए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल अपनी अलग तरह की कार्यशैली के लिए काफी चर्चा में रहे हैं। बताया जा रहा है कि अपने नौकरी के शुरूआती दिनों में ही कई ऐसे काम कर गए जिससे चर्चा में आते रहे हैं। चाहे वह घोटालों को उजागर करने का मामला रहा हो या फिर नेताओं पर लाठी चलवाने का।

 वह अपने नौकरी के शुरुआती दिनों में ही उत्तर प्रदेश में होमगार्ड सैलरी स्कैम की जांच की थी और इस स्कैम के खुलासे को करने के बाद 5 होमगार्ड के जवानों को गिरफ्तार भी करवा दिया था। इस बड़े खुलासे के बाद उनकी कार्यशैली की काफी चर्चा हुई थी और उसी के बाद उनको गौतमबुद्धनगर भेजा गया, जहां पर वह अपर पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजे गए और वहीं से इनको शामली का कप्तान बनाकर भेजा गया था।

IPS Vineet Jaiswal

 जानकारी में बताया गया है कि विनीत जायसवाल ने बाइक बोट टैक्सी फ्रॉड का भी खुलासा किया था। इस मामले में पता चला था कि बाइक बोट के मालिक ने 2 लाख  इन्वेस्टर से अलग-अलग राज्यों में करीब 3000 करोड़ रुपए फर्जी तरीके से ऐंठने का काम किया था। इस मामले के खुलासे से भी उनकी कार्यशैली चर्चा में आई थी।  इस तेजतर्रार  अफसर ने नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा दोनों जगहों पर अपर पुलिस अधीक्षक के तौर पर काम किया।

 इसके अलावा शामली जिले में तैनाती के समय सपना चौधरी के गाने पर होली के समय डांस करके चर्चा में आए थे। इसके अलावा वहीं से इनको हाथरस कांड में रातों-रात एसपी का चार्ज दे दिया गया था और वहां पर कानून व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी बखूबी निभाई थी।

 इस दौरान पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी और समाजवादी पार्टी के नेताओं पर उन्होंने लाठीचार्ज भी करवा दिया था। इस लाठीचार्ज की घटना के बाद वह काफी दिनों तक सुर्खियों में रहे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*