नई वंदेभारत ट्रेन के शुभारंभ में चंदौली सांसद को मिला न्योता, सांसद ने दिया ऐसा रिएक्शन
काशी विश्वनाथ व बैद्यनाथ धाम को जोड़ने की तैयारी
7 घंटे में पूरा होगा सफर वाराणसी-देवघर का सफर
आज प्रधानमंत्री करेंगे ट्रेन का शुभारंभ
पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर होगा स्वागत कार्यक्रम
देश भारत के वंदेभारत एक्सप्रेस लोगों की पसंदीदा ट्रेन बनने जा रही है। इसी वजह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्रालय लगातार इन ट्रेनों की संख्या में बढोत्तरी करता जा रहा है। एक बार फिर से देश के कई शहरों से 10 नई वंदेभारत और चलाने की तैयारी है। आज 15 सितंबर को प्रधानमंत्री द्वारा इन सभी 10 ट्रेनों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
इसी दौरान झारखंड के बाबा बैद्यनाथधाम से वाराणसी के लिए वंदेभारत ट्रेन का शुभारम्भ होगा। इस ट्रेन के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर स्वागत कार्यक्रम में चंदौली के सांसद वीरेन्द्र सिंह को आमंत्रित किया गया है, लेकिन सांसदजी वहां जाने के मूड में नहीं दिखायी दे रहे हैं।
निमंत्रण पत्र मिलने के बाद सपा सांसद वीरेन्द्र सिंह ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि बाबा विश्वनाथ और बाबा बैद्यनाथ धाम के भक्तों को यह ट्रेन आरामदायक यात्रा प्रदान करेगी और मुगलसराय में ट्रेन का हॉल्ट होने से चंदौली लोकसभा क्षेत्र के निवासियों को भी फायदा होगा। लेकिन गरीब वर्ग का इस ट्रेन से कोई सरोकार नहीं है। इसका मंहगा किराया वंदेभारत ट्रेन की सुविधा को गरीबों की पहुंच से दूर करता है। इसलिए वह माननीय रेल मंत्री जी से आग्रह कर रहे हैं कि गरीबों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों के किराये में कमी की जाए।
कुछ ऐसा होगा ट्रेन नंबर व टाइम
वाराणसी से देवघर जाने वाली वंदेभारत का ट्रेन नंबर 22500 होगा, जबकि देवघर से वाराणसी लौटने वाली ट्रेन का नंबर 22499 होगा। यह ट्रेन शाम 18.20 पर वाराणसी कैंट से देवघर (जसीडीह) के लिए रवाना होगी और रात 1.30 पर देवघर पहुंच जाएगी। वहीं सुबह 3.15 पर देवघर से चलकर दिन में 10.20 पर वाराणसी कैंट पहुंचेगी। वाराणसी से देवघर के बीच की 475 किलोमीटर की दूरी यह ट्रेन लगभग 7 घंटे में तय कर लेगी।
मौजूदा समय देश में 55 वंदेभारत एक्सप्रेस चल रही हैं, जो पूर्वोत्तर के राज्यों को छोड़कर सभी राज्यों के तमाम शहरों को कनेक्ट कर रही हैं। इनमें से कई ट्रेनों की ऑक्यूपेंसी रेट 100 फीसदी से ज्यादा बतायी जा रही है। मांग के अनुसार नए नए रूटों पर ट्रेनें चलाई जा रही हैं। रेलवे मंत्रालय ने 10 प्रमुख रूटों पर वंदेभारत चलाने की पूरी तैयारी कर ली है। संभावित रूट में ट्रेन के कोच पहुंच गए हैं। ये गाड़ियां उत्तर प्रदेश, बिहार, झारंखड,ओडिशा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, बेंगलुरू और कर्नाटक के कई शहरों को प्रमुख रूप से कनेक्ट करेंगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*