चंदौली में 'निपुण प्लस एप' से परखी जाएगी छात्रों की दक्षता, 22% नौनिहालों के प्रदर्शन को सुधारने पर जोर
सरकारी स्कूलों में 1.87 लाख छात्रों की परीक्षा अब एप से होगी
डीएलएड प्रशिक्षुओं को मिलेगी जिम्मेदारी
बच्चों की दक्षता जांचने के लिए तकनीक का इस्तेमाल
दिसंबर में होगा 'निपुण प्लस एप' से मूल्यांकन
चंदौली जिले के परिषदीय स्कूलों में छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक दक्षता जांचने के लिए बाल शिक्षा विभाग इस बार तकनीक का प्रयोग करने जा रहा है। विभाग अब 'निपुण प्लस एप' के जरिए बच्चों की दक्षता की जांच करेगा, जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
आपको बता दें कि जिले में कुल 1,185 परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट स्कूल हैं, जिनमें 1.87 लाख छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। इस नई व्यवस्था के तहत पहली से आठवीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे।
परीक्षा की जिम्मेदारी और लक्ष्य
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) सचिन कुमार ने बताया कि दिसंबर में यह परीक्षा एप के माध्यम से ली जाएगी, जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने जानकारी दी कि इस परीक्षा के लिए डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन) के प्रशिक्षुओं को जिम्मेदारी दी जाएगी। इन प्रशिक्षुओं को डायट (DIET) में खास प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस परीक्षा के बाद एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा को भेजी जाएगी।
भाषा और गणित पर सबसे अधिक ध्यान
सरकार ने नौनिहालों को भाषा और गणित में दक्ष बनाने के लिए 'निपुण अभियान' चलाया है। सरकार का लक्ष्य शैक्षणिक सत्र 2026-27 तक बच्चों को निपुण घोषित करना है। इस बार सत्र 2025-26 की परीक्षा ली जाएगी, जिसके लिए स्कूलों में हर महीने का कोर्स तय करके बच्चों की तैयारी कराई जा रही है।
पिछली बार के प्रदर्शन में सुधार लाना विभाग का मुख्य लक्ष्य है। पिछली बार 78 प्रतिशत नौनिहाल निपुण हुए थे, जबकि 22 प्रतिशत बच्चों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा था। विभाग इस बार किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहता, इसलिए पहली बार हर बच्चे का मूल्यांकन एप के जरिए किया जाएगा।
आकलन की प्रक्रिया
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार के अनुसार, आकलन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए ब्लॉक स्तर पर एआरपी (ARP) और एसआरजी (SRG) द्वारा स्कूलों का आकलन किया जाएगा। इसके बाद बीआरसी (BRC) नामांकित स्कूलों के निपुण स्टेटस का परीक्षण करेगा और अंतिम सूची राज्य परियोजना को भेजी जाएगी। राज्य परियोजना की टीम इस सत्यापन के बाद ही जनपद में निपुण आकलन परीक्षा की तिथि घोषित करेगी।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






