नीति आयोग की डायरेक्टर ने देखी आंगनवाड़ी केन्द्रों की हालत, डीएम भी रहे साथ

नीति आयोग की डायरेक्टर हेमंत मीणा पहुंचे चंदौली
देखा 3 आंगनवाड़ी केन्द्रों का हाल
आंगनवाड़ी कार्यकत्री को दी खास सलाह
भारत सरकार के नीति आयोग की डायरेक्टर हेमंत मीणा व जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे द्वारा नियामताबाद ब्लॉक के आंगनवाड़ी केंद्र लाखापुर के साथ-साथ सदर ब्लॉक के आंगनवाड़ी केंद्र नरसिंगपुर तथा पड़या का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों से पूछताछ की तथा आंगनवाड़ी केंद्र की स्थिति का आकलन किया गया। साथ ही स्कूल में छात्र-छात्राओं से भी पढ़ाई की जानकारी ली।

इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री की कार्यशैली व 3-6 वर्ष बच्चों के लिए कार्य करने के तरीके और बच्चों के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में बात की गयी। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने बताया प्रारम्भिक बाल्यावस्था शिक्षा के लिए खेल खेल के माध्यम से से बच्चों की गतिविधि कराई जाती हैं, जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके।
इसके साथ ही 3 से 6 वर्ष बच्चों के 85-90% विकास हो जाने पर और प्री प्राइमरी मे रॉकेट लर्निंग द्वारा भेजी जा रही गतिविधियों को प्रतिदिन बच्चों के साथ गतिविधि कराने की जानकारी ली गयी। बच्चों के विकास में माता पिता की भूमिका के बारे में जानकारी दी जाती है।
इसके लिए कहा कहा गया कि बच्चों के अभिभावकों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बना लें और प्रतिदिन अभिभावक बच्चों को एक्टिविटीज को ग्रुप में शेयर करते रहें।
इसके साथ ही साथ वहां की हेल्थ सिस्टम व सुविधाओं को भी देखा गया। निरीक्षण के दौरान जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी नागेन्द्र कुमार यादव,जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार गौतम सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*