जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नवजात बच्चे की जान लेने वाले हॉस्पिटल को बचाने में जुटा CMO ऑफिस, पुलिस करा रही समझौता

 सूत्रों की मानें तो धीना थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर इस मामले के सुलह समझौते में जुटी रही और अपने दायित्वों का निर्वहन न करते हुए संचालक को कब्जे में लेने के बाद भी छोड़ दिया। बाद में पीड़ितों से सुलह समझौता भी करा दिया गया।
 


 झोलाछाप डॉक्टर को बचाने की पहल जारी

जांच के नाम पर की जा रही लीपापोती

आखिर जांच करने वाले क्यों नहीं मानते पीड़ित की बात

चंदौली जनपद के धानापुर ब्लॉक क्षेत्र के कमालपुर स्थित मंशा हॉस्पिटल में पिछले दिनों एक नवजात शिशु की चिकित्सक की लापरवाही से जान चली गई थी, जिसके बाद परिजनों द्वारा हंगामा किया गया और झोलाछाप डॉक्टर पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई  थी।

उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक लगातार स्वास्थ्य महकमे को सुधारने के लिए नित नए आदेश दे रहे हैं, लेकिन चंदौली में झोलाछाप डॉक्टरों के आगे स्वास्थ्य विभाग बौना साबित हो रहा है। जनपद में आए दिन गरीबों के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच के नाम पर मामले की लीपापोती की जा रही है।

Mansa hospital kamalpur

मनसा हॉस्पिटल पर घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग मौके पर पहुंच गया और धीना थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई, लेकिन झोलाछाप डॉक्टर के दबाव में आकर पुलिस समय काटती रही और कोई कार्यवाही  नहीं की। स्वास्थ्य विभाग अभी तक उसे पीड़ित को न्याय दिला सका है।

 सूत्रों की मानें तो धीना थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर इस मामले के सुलह समझौते में जुटी रही और अपने दायित्वों का निर्वहन न करते हुए संचालक को कब्जे में लेने के बाद भी छोड़ दिया। बाद में पीड़ितों से सुलह समझौता भी करा दिया गया। यही नहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम भी जांच के लिए गठित की गई और मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा 3 दिन के अंदर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया था लेकिन उसमें भी घालमेल किया जा रहा है।

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी युगल किशोर राय ने बताया कि मामला का संज्ञान लेकर जांच टीम गठित की गई है। 3 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा गया था, लेकिन उसे जांच में कुछ कमी थी । इसलिए पुनः जांच का निर्देश दिया गया है और जांच के उपरांत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*