चंदौली जिले में एक महीने के लिए लग गयी है नो एंट्री, पढ़ लीजिए पुलिस का पूरा प्लान
श्रावण मास व कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारी
चंदौली में ट्रैफिक प्रतिबंध हो गए हैं लागू
11 जुलाई से 12 अगस्त तक लागू रहेंगे नो एंट्री के विशेष नियम
चंदौली जिले में श्रावण मास के पावन अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चंदौली जिले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष ट्रैफिक प्लान और नो एंट्री व्यवस्था लागू की गई है। यह व्यवस्था 11 जुलाई 2025 से 12 अगस्त 2025 तक प्रभावी रहेगी।
कांवड़ यात्रा और गुप्ता धाम पदयात्रा के मद्देनजर विशेष व्यवस्था
श्रावण मास 11 जुलाई से प्रारंभ होकर 9 अगस्त तक चलेगा, जबकि 11 अगस्त को गुप्ता धाम पदयात्रा निर्धारित है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उनकी निर्बाध यात्रा को सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख मार्गों पर भारी वाहनों के आवागमन पर पूर्णतः रोक लगा दी गई है।
नो एंट्री वाले प्रमुख मार्ग
प्रशासन द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, निम्न मार्गों पर भारी, हल्के व मध्यम वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा:
* चन्धासी-दुलहीपुर-पड़ाव-कटेसर-कटरिया से रामनगर बाईपास तक सभी प्रकार के भारी/मालवाहक वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
* रामनगर बाईपास से चन्धासी की ओर जाने वाले मार्गों पर भी नो एंट्री लागू रहेगी।
* पचफेडवा कट से आलमपुर-अलीनगर-सकलडीहा तिराहा तक और वापस उसी मार्ग से भारी वाहनों का संचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
* गोधना चौराहा से चकिया तिराहा तक हल्के, मध्यम और भारी वाहनों पर रोक रहेगी।
* चकिया तिराहे से गोधना चौराहे की ओर डायवर्ट किए गए समस्त वाहन प्रतिबंध के दायरे में रहेंगे।
* पीएसी तिराहे से कटरिया की ओर जाने वाले सभी वाहन नेशनल हाईवे-19 की ओर भेजे जाएंगे।
विशेष तिथियों पर कड़ी नो एंट्री व्यवस्था
श्रावण मास के दौरान प्रत्येक शनिवार रात्रि 8 बजे से मंगलवार प्रातः 6 बजे तक नो एंट्री प्रभावी रहेगी। इसके अतिरिक्त, कुछ विशेष तिथियों पर भी विशेष प्रतिबंध लागू रहेंगे:
* 22 जुलाई (मंगलवार) की रात 6 बजे से 24 जुलाई (गुरुवार) सुबह 10 बजे तक, श्रावण शिवरात्रि के दृष्टिगत।
* 9 अगस्त (शनिवार) रात 8 बजे से 12 अगस्त (मंगलवार) सुबह 6 बजे तक, गुप्ता धाम पदयात्रा के चलते।
आपातकालीन और आवश्यक सेवाएं रहेंगी बाधा मुक्त
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि खाद्यान्न, चिकित्सा व आवश्यक वस्तुओं के परिवहन में प्रयुक्त वाहन, परिस्थितियों के अनुसार, नो एंट्री से छूट पाएंगे। इनके लिए विशेष अनुमति या वैकल्पिक मार्गों का प्रावधान किया जाएगा।
जिला प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन ने सभी वाहन चालकों और आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे जारी निर्देशों का पूरी तरह पालन करें और कांवड़ यात्रा को शांति, अनुशासन और श्रद्धा के साथ सफल बनाने में प्रशासन का सहयोग करें। चंदौली प्रशासन ने इस बार भी श्रावण मास के दौरान यातायात सुगमता और सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरी तैयारी कर ली है। श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करते हुए उनके यात्रा मार्ग को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






