पहली बार चंदौली जिले में नो हेलमेट-नो पेट्रोल अभियान में एक्शन, 68 बाइक सवारों का हुआ चालान
नो हेलमेट-नो पेट्रोल अभियान के बावजूद नियमों की अनदेखी कर रहे थे 2 पहिया वाहन चालक
ARTO डॉ. सर्वेश गौतम ने 68 बाइक सवारों का किया चालान
चंदौली जनपद में सड़क सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए परिवहन विभाग लगातार अभियान चला रहा है। इसी क्रम में एआरटीओ डॉ. सर्वेश गौतम ने बुधवार को नेशनल हाईवे पर रिलायंस जियो और बीपी पेट्रोल पंप का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नो हेलमेट-नो पेट्रोल अभियान की हकीकत को परखा। निरीक्षण में पाया गया कि अभियान लागू होने के बावजूद बड़ी संख्या में वाहन चालक बिना हेलमेट लगाए पेट्रोल भरवा रहे थे।
नियमों की अनदेखी पर एआरटीओ ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए कुल 68 वाहन चालकों का चालान काटा। साथ ही पेट्रोल पंप संचालकों को सख्त निर्देश दिए कि वे किसी भी स्थिति में बिना हेलमेट वाहन चालकों को पेट्रोल न दें। उन्होंने कहा कि पंप कर्मचारी ऐसे लोगों को पेट्रोल देने से इनकार करें और नियम तोड़ने वालों की तस्वीर खींचकर विभाग को उपलब्ध कराएं, ताकि उनके खिलाफ आगे भी कड़ी कार्रवाई की जा सके।

डॉ. गौतम ने स्पष्ट किया कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों और गंभीर चोटों की सबसे बड़ी वजह बिना हेलमेट वाहन चलाना है। सरकार द्वारा लागू नो हेलमेट-नो पेट्रोल अभियान का मकसद लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और नियमों के पालन को सुनिश्चित करना है। उन्होंने यह भी कहा कि आगे भी ऐसे औचक निरीक्षण होते रहेंगे और नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी।
एआरटीओ की इस सख्ती से वाहन चालकों और पंप संचालकों में हड़कंप मच गया। विभाग की इस पहल को आमजन की सुरक्षा से जुड़ा अहम कदम माना जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






