प्रभारी विहीन चल रहा है सैदूपुर पुलिस चौकी, आखिर कैसा दारोगा खोज रहे हैं कप्तान साहब
होली के पहले से खाली है पुलिस चौकी
नहीं मिल रहा है पुलिस चौकी बनने का कोई लाभ
हर छोटे बड़े काम के लिए चकिया जा रहे हैं आसपास के लोग
कप्तान से लगाए हैं आस
चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत सैदूपुर पुलिस चौकी पिछले एक पखवाड़े से प्रभारी विहिन है। चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला को पिछले दिनों दो जगहों पर हुए अलग-अलग दुष्कर्म के मामले में शिथिलता बरतने पर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने लाइन हाजिर कर दिया था। तभी से पुलिस चौकी का कार्य कांस्टेबलों के भरोसे हो गया है।
बताते चलें कि चौकी क्षेत्र में घटित छोटे या बड़े किसी तरह के मामले हो जिसके लिए फरियादियों को चकिया थाना पर जाना पड़ रहा है। जवकि एस आई के लाइन हाजिर होने के बाद चौकी वीरान पड़ी हुई है। शाम के वक्त चौकी पर तैनात सिपाही मौजूद रहते हैं पर किसी जिम्मेदरान के ना रहने पर फरियादी मायूस लौट जा रहे हैं। एक पखवारे से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी चौकी पर कोई नया उप निरीक्षक तैनात नहीं किया गया है। चौकी पर तैनात मात्र चार सिपाहियों के भरोसे ही चौकी चल रही है।

गौरतलब है कि चार माह पूर्व सैदपुर पुलिस चौकी का निर्माण होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया था तथा एक एस आई समेत आधा दर्जन सिपाहियों की तैनाती भी की गयी थी। तभी से फरियादियों को काफी सहूलियत मिलती रही लेकिन चौकी इंचार्ज के लाइन हाजिर होने के बाद फरियादियों को आठ किलोमीटर दूर थाने का चक्कर लगाना पड़ रहा है। पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज ने बताया कि शीघ्र ही चौकी पर एसआई की तैनाती की जाएगी।
आपको बता दें कि सैदूपुर चौकी इंचार्ज अभिषेक शुक्ला द्वारा मुख्य आरोपित को पकड़ कर चकिया कोतवाली ले जाने के बाद पूछताछ कर छोड़ दिया गया था। कहा जा रहा है कि मामले में 5 लाख से लेकर 8 लाख की लेनदेन व सेटिंग की जा रही थी, ताकि मामले को मैनेज किया जा सके। इसीलिए इस मामले में कार्रवाई में देरी होती जा रही थी, ऐसी भी चर्चा है कि मामला सैदूपुर पुलिस चौकी के प्रभारी के संज्ञान में पहले से था। लेकिन वह मामले में कार्रवाई करने के बजाय डीलिंग करने लगे थे। इसी बात पर नाराज पुलिस के क्षेत्राधिकारी व कप्तान ने कार्रवाई कर दी थी।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






