जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

उपभोक्ता ध्यान दें : भूपौली और साहुपुरी फीडर पर आज कटेगी बिजली, साढ़े 11 बजे तक नहीं मिलेगी सप्लाई

चंदौली जनपद के साहुपुरी स्थित 220 केवी उपकेंद्र पर मरम्मत और कुछ जरूरी कार्य होने की वजह से उपकेंद्र से संचालित कई फीडरों पर बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
 

साहुपुरी स्थित 220 केवी उपकेंद्र पर मरम्मत का काम जारी

एसडीओ पुनीत श्रीवास्तव ने दी है जानकारी

जानिए किस फीडर पर कब होगी कटौती

 

चंदौली जनपद के साहुपुरी स्थित 220 केवी उपकेंद्र पर मरम्मत और कुछ जरूरी कार्य होने की वजह से उपकेंद्र से संचालित कई फीडरों पर बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इस दौरान उपभोक्ताओं को थोड़ी बहुत असुविधा हो सकती है। इसके लिए बिजली विभाग ने सहयोग की अपील की है।

 साहुपुरी स्थित 220 केवी उपकेंद्र पर मरम्मत के बारे में जानकारी देते हुए बिजली विभाग के एसडीओ पुनीत श्रीवास्तव ने जानकारी दी है और कहा कि 2 अप्रैल को उपकेंद्र पर मरम्मत और सुधार का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान 33 केवी साहुपूरी फीडर से सुबह 8:30 से 10:00 बजे तक और 33 केवी भूपौली फीडर से सुबह 10:00 बजे से 11:30 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रह सकती है।

एसडीओ पुनीत श्रीवास्तव ने कहा कि बिजली कटौती के दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की आवश्यकता है। यह जानकारी इसलिए दी जा रही है कि आप अपने आवश्यक कार्यों को समय से निपटा लें या उसके बाद प्लान करें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*