जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

यात्रीगण ध्यान दें.. एक महीने तक नहीं मिलेगा रेलनीर, कर लें शुद्ध पानी की अपनी व्यवस्था

दानापुर रेलनीर प्लांट बीते 29 अप्रैल से लेकर 30 मई तक पानी की आपूर्ति करने से मना कर दिया है। इस दौरान कई दिनों तक पानी का संकट रहा।
 

रेलनीर सप्लाई करने वाली कंपनी का ऐलान

इस महीने नहीं पाएंगे पानी की बोतलें

जानिए क्या है पूर्व मध्य रेलवे की समस्या

रेल की यात्रा के दौरान आप हमेशा शुद्ध पानी के लिए रेलनीर पर भरोसा करते हैं और मानते हैं कि रेलवे के द्वारा दिया गया पेयजल शुद्ध होगा, लेकिन गर्मी के महीने में अब पूर्व मध्य रेलवे के कई स्टेशनों पर रेल नीर नहीं मिलेगा, क्योंकि पानी की सप्लाई करने वाली फर्म ने एक महीने तक रेल नील की बोतल देने से मना कर दिया है। ऐसी स्थिति में रेलवे तमाम तरह के वैकल्पिक उपाय तो कर रहा है, लेकिन पानी की सप्लाई बहाल करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

भीषण गर्मी में रेलनीर प्लांट से एक माह के लिए बंद बोतल पानी की आपूर्ति ठप कर दी गई है। 30 मई तक पानी देने में असमर्थता जताते हुए आपूर्ति के लिए हाथ खड़े कर दिए हैं। इस दौरान मंडल के पीडीडीयू व गया जंक्शन पर प्रतिदिन लगभग एक लाख बोतल पानी पीने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हालांकि रेलवे वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अन्य कंपनियों से मदद ले रही है, लेकिन पानी की आवयश्कता पूरी नहीं हो रही है।

जानकारी में बताया जा रहा है कि पीडीडीयू रेल मंडल के पीडीडीयू और गया जंक्शन के पेंट्रीकार में प्रतिदिन लगभग एक लाख बोतल पानी की बोतल की खपत है। इसमें दो दर्जन वाटर वेंडिंग मशीन से होने वाले सप्लाई भी शामिल है। वही भीषण गर्मी में जहां पानी की जरूरत ज्यादा है। एनवक्त पर रेलनीर प्लांट से पानी की आपूर्ति ठप करने की घोषणा कर दी गई है।

दानापुर रेलनीर प्लांट बीते 29 अप्रैल से लेकर 30 मई तक पानी की आपूर्ति करने से मना कर दिया है। इस दौरान कई दिनों तक पानी का संकट रहा। इसे देखते हुए रेल प्रशासन दर्जनभर निजी कंपनियों को पानी आपूर्ति करने की पहल की है। ताकि यात्रियों के पानी की जरूरत पूरी हो सकें। जबकि रेलवे की पानी की आपूर्ति कराने की कवायद काफी नहीं है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*