जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

उत्तराखंड, हिमाचल, पूर्वोत्तर और जम्मू जाने वाली ट्रेनों में सीटें फुल, कैसे करें ट्रेन में यात्रा

रेल विभाग द्वारा लगातार स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है लेकिन यात्रियों की भीड़ के आगे सभी स्पेशल ट्रेनें नाकाम दिख रही है।
 


नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में 10 जून तक किसी श्रेणी में उपलब्ध नहीं हैं सीटें

10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चल रहीं पर भीड़ के आगे नाकाफी

अब क्या करेंगे रेल यात्री

समर स्पेशल ट्रेन का इंतजार

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में गर्मी की छुट्टियों में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वोत्तर और जम्मू जाने वाली ट्रेनों में सीटें अभी से फुल हो गई हैं।अब लोगों के सामने समस्या आ रही है कि छुट्टियों में घर आने जाने के लिए कैसे प्लान करें। या फिर कहीं घूमने जाना हो तो क्या करें।

आपको बता दें कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पीडीडीयू जंक्शन से होकर 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई है लेकिन यह नाकाफी साबित हो रही हैं। ट्रेनों में सीटें नहीं मिलने से लोग परेशान हैं। गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है। वहीं, बोर्ड परीक्षाओं के बाद स्कूलों में छुट्टियां होने वाली हैं। ऐसे में लोगों ने पहाड़ी इलाकों में घूमने की योजना तैयार की है। जिले से बड़े पैमाने पर लोग चार धाम यात्रा के साथ, कश्मीर, ऊटी, हिमाचल प्रदेश, पूर्वोत्तर राज्यों के भ्रमण की योजना बना रहे हैं। इसके लिए ट्रेनों में सीट तलाश रहे हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने पहले से चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए हैं।

वहीं कुछ नई ट्रेनें भी चली हैं। बावजूद इसके कश्मीर, देहरादून, हरिद्वार, पूर्वोत्तर राज्यों के लिए अधिकतर ट्रेनों में सीट भरी हुई है। एसी कोच में जगह नहीं है। कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस के थर्ड एसी में तीन जुलाई तक सीट उपलब्ध नहीं है।

No Train Ticket

बताते चलें कि तीन जुलाई को थर्ड एसी में दस नंबर वेटिंग है। यही हाल अर्चना एक्सप्रेस का है। इसमें 16 जुलाई तक थर्ड एसी में सीटें नहीं हैं। 16 जुलाई को एक नंबर वेटिंग दिखा। हिमगिरी एक्सप्रेस में भी तीस जून तक सीट नहीं है।

स्लीपर में छह जुलाई को एक सीट उपलब्ध दिखा। वहीं इकॉनामी कोच में छह जुलाई को हिमगिरी में एक सीट उपलब्ध दिखा। पूर्वोत्तर राज्यों के लिए गुवाहाटी के लिए पीडीडीयू जंक्शन से छह से सात ट्रेनें जाती हैं।

डब्रिगढ़ राजधानी में नौ जून तक थर्ड एसी में सीटें रिग्रेट बता रही है। ब्रह्मपुत्र मेल में इकोनॉमी क्लास में आठ जून की सीट उपलब्ध है। नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में 10 जून तक सीटें उपलब्ध नहीं हैं। ट्रेनों में भीड़ को देखते अगर किसी को आपात में जाना हो तो उसे भारी मुश्किल होगी।

इस संबंध में मंडल जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि यात्रियों की भीड़ पर नजर रखी जा रही है और इसके अनुसार स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*