जिले में रिक्त चल रहे प्रधान, बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्य के पदों पर कई नामांकन

पंचायत की खाली सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया ख़त्म
सोमवार को होगी नामांकन पत्र की जांच
जाने कहां किसने किया नामांकन
चंदौली जिले में पंचायत उपचुनाव के लिए शनिवार को जिले के विभिन्न विकास खंड कार्यालयों में प्रधान, बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्य पद के रिक्त पदो पर नामांकन हुआ।
इसी क्रम में चहनियां में खडेहरा ग्राम प्रखन पद के लिए मृतक दीनबंधु राजभर की पत्नी सुमित्रा देवी ने नामांकन किया। शहाबगंज में क्षेत्र पंचायत वार्ड संख्या 47 सरैया गांव में रिक्त क्षेत्र पंचायत सदस्य पद व लेहरा खास ग्राम पंचायत सदस्य वार्ड संख्या तीन के रिक्त पद पर शनिवार को नामांकन किया गया। इन पदों पर बाबूलाल व रीता ने एक-एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया।

इस सम्बंध में निर्वाचन अधिकारी डा. सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच सोमवार को होगी। चकिया ब्लाक में नरहरपुर क्षेत्र पंचायत सदस्य के रिक्त चल रहे पद पर शनिवार को तीन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।
एआरओ अनुराग शुक्ला ने बताया कि प्रियंका यादव, संजय मौर्य व भूगभूषण पांडेय ने एक-एक सेट में नामांकन पत्र जमा किया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*