पशु आश्रय केन्द्र को देखने का नहीं है बीडीओ साहब के पास टाइम, मर रहे हों तो मरते रहें जानवर
नोनारी पशु आश्रय का हॉल बेहाल
आप सुनेंगे तो कांप जाएगी आपकी रूह
पानी और चारे के अभाव में तड़पकर मर रहे हैं गोवंश
यहाँ पड़े हैं मृत गोवंश के शव उठाने वाला कोई नहीं
बीडीओ साहब भी नहीं ले रहे है इसकी खोज खबर
चंदौली जिले के धानापुर विकास खंड के नोनारी पशु आश्रय का हाल बेहाल है। वहीं गौशाला के अंदर लगभग 10 से 15 गोवंश मृत अवस्था में पड़े मिले हैं। इनमें कई अन्य गौवंशों के कंकाल भी मिले हैं। वहीं इस संबंध में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि यहां की गोशाला में सुविधाएं नदारद हैं। साफ सफाई कि भी अव्यवस्था दिखाई दे रही है। वहीं विभागीय अधिकारी भी मूकदर्शक बने हुए हैं ।
आपको बता दें कि नोनारी पशु आश्रय स्थल का हाल बेहाल है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पशुओं को चारा नहीं दिया जा रहा है। भूसा की जगह पुआल का प्रयोग किया जा रहा है और पानी पीने की कोई अच्छी व्यवस्था नहीं है। ऐसे में कई पशुओं की मौत भी होने की बात कही जा रही है। सुनने में आ रहा है कि वहां अपने आप मर जाने वाले कई गायों व बछड़ों के कंकाल दिखाई दे रहे हैं। वहीं मृत गाय को कुत्ते भी नोंचते नजर आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार जिले में अस्थायी रूप से एक दर्जन पशु आश्रय स्थलों की व्यवस्था की गई है। इन जगहों पर घूम रहे छुट्टा पशुओं को पकड़कर रखने की व्यवस्था की गई है। धानापुर ब्लॉक क्षेत्र में शासन द्वारा दो पशु आश्रय स्थल बनवाए गए हैं। एक ग्राम सभा नोनारी में तथा दूसरा नेकनामपुर में बनवाया गया है, लेकिन यहां की स्थिति बहुत ही दयनीय है।
अखिल भारतीय गौ रक्षक महासंघ के पूर्वांचल प्रभारी शुभम सूर्यवंशी ने बताया है कि नोनारी पशु आश्रय केंद्र में चारे व पानी के आभाव में गोवंश की तड़पकर मौतें हो जा रही हैं। वहीं चिकित्सक कई महीनों से गायब हैं। पशु आश्रय स्थल पर व्याप्त गन्दगी से सांस लेना भी दुश्वार हो गया है। महीनों से मृत पड़े गोवंश को कुत्ते नोंचते नजर आ रहे हैं।
इस सम्बन्ध में खंड विकास अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि बारिश होने की वजह से कीचड़ की समस्या की जानकारी मिली है। वहीं साफ सफाई में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उनको कोई जानकारी नहीं हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*