जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ठेंगे पर रखती हैं डीएम का आदेश, इसलिए जारी हुआ CMS को नोटिस

आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्डों में पंचायत सहायक एवं आशा वर्कर घर-घर जाकर शत प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनवाया जाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि यह केंद्र एवं प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना है।
 

जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पर कार्रवाई

जिलाधिकारी के निर्देशन में चल रही थी मीटिंग

मैडम को जारी हो गया कारण बताओ नोटिस

चंदौली जिले में आज जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जननी सुरक्षा योजना, परिवार नियोजन, नियमित टीकाकरण, आयुष्मान योजना, एम्बुलेंस व्यवस्था, टीबी उन्मूलन कार्यक्रम सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष कार्य की प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान निर्देशित करते हुए कहा कि जननी सुरक्षा योजना का मानिटरिंग बेहतर ढंग से सुनिश्चित हो। जेएसवाई के लाभार्थियों की भुगतान की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि कहीं भी भुगतान लम्बित न रहे इसके लिए विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए समय से भुगतान सुनिश्चित किया जाए। जननी शिशु सुरक्षा योजना के तहत प्रसव के माताओं को निशुल्क भोजन उपचार सहित स्वास्थ इकाई पर 48 घंटे रुकने की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित रखते हुए उन्हें रखा जाए। परिवार नियोजन कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों को लाभान्वित किया जाय। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खंडवार लक्ष्य के सापेक्ष सभी चिकित्सा प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहां की कार्यों में लापरवाही न करें टीकाकरण कार्यक्रम में शत-प्रतिशत लक्ष्य सुनिश्चित रखें।

 DM Chandauli

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि टीवी मरीजों को चिन्हित कर उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य विभाग बेहतर कार्य करें, इसके अलावा जनपद स्तरीय अधिकारी जिनके द्वारा गोद लिया गया है, वे सभी अधिकारी समय-समय पर जाकर मरीजों से मिले और दवाओं व पुष्टाहार एवं अन्य सामग्रियों को मरीजों को मुहैया कराते रहें।

आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्डों में पंचायत सहायक एवं आशा वर्कर घर-घर जाकर शत प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनवाया जाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि यह केंद्र एवं प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, इससे लोगों को जागरूक करते हुए पात्र छूटे हुए लोगों का गोल्डन कार्ड बनाया जाए।

 DM Chandauli
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम के तहत कुष्ठ रोगियों को चिन्हित कर उन्हें सरकार की योजनाओं एवं दवाओं से लाभान्वित किया जाए। 102 व 108 एंबुलेंस सेवा की निर्बाध एवं समय सुलभता सुनिश्चित करते हुए मरीजों को सेवा उपलब्ध कराई जाए। बैठक की सूचना के बाद भी पूर्व की बैठको में प्रतिभाग न करने और आज की बैठक में निर्धारित समय से बहुत बिलंब पहुंचने पर नाराज जिलाधिकारी ने पं. कमलापति  त्रिपाठी जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से कारण बताओ नोटिस मांगने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया।
          
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी वाई के रॉय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, पंचायत राज अधिकारी, जिला विकास अधिकारी सहित समस्त विकास खंड के बाल विकास परियोजना अधिकारी खंड विकास अधिकारी सीएचसी/पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*