जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय इलाके के 4 लॉन संचालकों को नोटिस, बिना मानक के लॉन चलाने वाले संचालकों में मचा हड़कंप

मुगलसराय कस्बे और इसके आसपास के चार बड़े लॉन संचालकों के खिलाफ पीडीडीयू नगर तहसील के एसडीएम अनुपम मिश्रा ने कार्रवाई करने का मूड बना लिया है।
 

शादी-विवाह के आयोजन में अव्यवस्थित पार्किंग बनी है मुसीबत की वजह

एसडीएम अनुपम मिश्रा ने जारी किया नोटिस

3 दिन में मांगे गए लॉन से सम्बंधित सारे कागजात

 

चंदौली जिले के मुगलसराय कस्बे और इसके आसपास के चार बड़े लॉन संचालकों के खिलाफ पीडीडीयू नगर तहसील के एसडीएम अनुपम मिश्रा ने कार्रवाई करने का मूड बना लिया है। इसके तहत उन्हें नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर लॉन से सम्बंधित सभी कागजात मांगा गया है। नोटिस मिलते ही लॉन संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

आपको बता दें कि एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि अलीनगर स्थित नक्षत्र लॉन के साथ ही दुल्हन पैलेस, संगम लॉन और कृष्णा पैलेस की शिकायतें मिल रही थीं कि शादी विवाह और अन्य कार्यक्रमों में इन लॉनों के बाहर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था सुनियोजित ढंग से नहीं की जा रही है। जिससे आम जनता व सड़क पर चलने वाले वाहनों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।

मामले की जांच में भी शिकायतें सही पायी गई हैं। उक्त लॉन संचालक सराय अधिनियम में दिये गये प्राविधानों का अनुपालन नहीं करते है। साथ ही  बताया कि यदि तीन दिन के अंदर लॉन संचालक नोटिस का जवाब नहीं देंगे तो उनके खिलाफ सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी।                                                        

कुछ ऐसा ही हाल चकिया, सैयदराजा और चंदौली जिला मुख्यालय सहित तमाम बाजारों में बने मैरिज लॉन का है, जहां पर पार्किंग के साथ कई अन्य जरूरी सुविधाओं का अभाव है, लेकिन वे भी धड़ल्ले से चल रहे हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*