कब शुरू होगा सैयदराजा मेडिकल कॉलेज परिसर में नर्सिंग कालेज के निर्माण

नर्सिंग कालेज के निर्माण में अभी लगेगा और समय
जहां कालेज बनना है वहां की धंस रही जमीन
पाइलिंग कराने के लिए शासन को भेजा गया है प्रस्ताव
चंदौली जिले के सैयदराजा मेडिकल कॉलेज परिसर में प्रस्तावित नर्सिंग कालेज का निर्माण अभी आरंभ नहीं हो पाया है। कारण जहां कालेज बनना है, वहां की जमीन धंस रही है। दशहरा के बाद इस पर काम शुरू हुआ और जेसीबी से खोदाई के बाद जमीन धंसने लगी। अब इस जगह पर गहरी पाइलिंग करके निर्माण कार्य शुरू करने की योजना बनाई गई है। इससे बजट बढ़ने को लेकर शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृत होते ही निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा।

आपको बता दें कि नौबतपुर में बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज के परिसर में लगभग 2500 वर्ग मीटर में नर्सिंग कालेज का निर्माण होना है। कालेज में पढ़ने और रहने के लिए दो अलग-अलग ब्लाक बनाए जाने हैं। इसके लिए यूपीपीसीएल और मां विंध्यवासिनी कंस्ट्रक्शन कंपनी साथ मिलकर काम कर रही है।
मेडिकल कालेज में वर्ष 2024-25 का सत्र अक्टूबर से शुरू हो गया है। मेडिकल कालेज परिसर में 9 करोड़ की लागत से बनने वाले नर्सिंग कालेज की भी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। कालेज के निर्माण के लिए दो करोड़ पिछले वर्ष मार्च में स्वीकृत हो चुके थे। निर्माण कार्य आरंभ हो गया, लेकिन जमीन भुरभुरी होने के कारण काम को रोकना पड़ा।
नर्सिंग कालेज में बनेंगे दो ब्लॉक
विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए नर्सिंग कालेज में दो अलग-अलग ब्लाक बनाए जाएंगे। पहले ब्लाक में शैक्षणिक कार्य होंगे और दूसरे में हास्टल बनाया जाना है। इसका कुल क्षेत्रफल लगभग 2500 वर्ग मीटर का होगा। चार मंजिला हास्टल में 70 कमरे बनाए जाने हैं, वही एकेडमिक ब्लाक में 108 विद्यार्थियों की बैठने की क्षमता है।
इस सम्बंध में यूपी पीसीएल जेई अमित गौतम का कहना है कि जिस स्थान पर निर्माण होना है, उस जगह पर पाइलिंग कराई जानी है। इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही कार्य आरंभ हो जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*