जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नर्सिंग छात्रा काजल मौर्या को राज्यपाल करेंगे सम्मानित

बभनियांव गांव में काजल की उपलब्धि से खुशी का माहौल है। परिजनों और ग्रामीणों ने गर्व जताते हुए कहा कि यह सम्मान केवल काजल का ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र का है।
 

चंदौली की काजल ने प्रदेश में हासिल किया दूसरा स्थान

पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग परीक्षा में दिखाई प्रतिभा

4 सितंबर को लखनऊ में होगा सम्मान समारोह

राज्यपाल के हाथों मिलेगा सिल्वर मेडल

चंदौली जिले के धानापुर ब्लॉक के बभनियांव गांव की बेटी काजल मौर्या ने बड़ी सफलता हासिल की है। पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की परीक्षा में उन्होंने प्रदेश स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर उन्हें आगामी 4 सितंबर को लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी में राज्यपाल के हाथों सिल्वर मेडल से सम्मानित किया जाएगा।

आपको बता दें कि काजल ने 2021 बैच से यथार्थ नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाई की। कॉलेज प्रशासन, शिक्षकों और सहपाठियों ने उनकी उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है। कॉलेज प्रबंधक डॉ. धनंजय सिंह ने कहा कि यह सफलता अन्य छात्र-छात्राओं को प्रेरित करेगी और जिले की शिक्षा व्यवस्था के लिए गौरव का विषय है।

ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली काजल ने कड़ी मेहनत और लगन के बल पर यह मुकाम हासिल किया। उनकी सफलता ने जिले का नाम रोशन कर दिया है। साधारण परिवार की बेटी ने यह साबित कर दिया कि समर्पण और मेहनत से हर लक्ष्य को पाया जा सकता है।

बभनियांव गांव में काजल की उपलब्धि से खुशी का माहौल है। परिजनों और ग्रामीणों ने गर्व जताते हुए कहा कि यह सम्मान केवल काजल का ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र का है।

देश के 112 आकांक्षात्मक जिलों में शामिल चंदौली की यह सफलता जिले की बालिकाओं की प्रतिभा का उदाहरण है। उम्मीद है कि काजल की उपलब्धि अन्य बेटियों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*