डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार के शपथ ग्रहण समारोह में बार और बेंच में समन्वय बढ़ाने पर जोर

डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार शपथ ग्रहण समारोह
न्यायालय न्याय का मंदिर है और अधिक्ता उसके पुजारी
जिला जज ने की अधिवक्ताओं से अपील
चंदौली जिले में तहसील परिसर में डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। गुरुवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि जनपद एवं सत्र न्यायाधीश की उपस्थिति में सभी पदाधिकारी को पद और गोपी नेता के शपथ दिलाई गयी। बार एसोसिएशन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि जनपद एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में रविंद्र सिंह ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद अन्य पदाधिकारियों ने एक-एक करके अपने पद की शपथ ली।

इस मौके पर मुख्य अतिथि जनपद एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि वादकारियों को जल्दी से सुलभ न्याय दिलाने में बार और बेंच में समन्वय जरूरी होता है। न्यायालय न्याय का मंदिर है और अधिक्ता उसके पुजारी के रूप में जाने जाते हैं। यहां न्याय की आस में पीड़ित आता है तो वह सबसे पहले अपने दुख और समस्या को अधिवक्ता के सामने रखता है। अधिवक्ता उसकी पूरी बात को क्रमबद्ध करके न्यायालय के समक्ष पेश करता है, जिससे उसको न्याय मिलने में सहूलियत होती है। अधिवक्ता और न्यायालय के इस रिश्ते का हमेशा सम्मान होना चाहिए। इसके लिए दोनों पक्ष एक दूसरे पर भरोसा करके संयमित तरीके से न्याय दिलाने के लिए काम करें।
इस मौके पर जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने कहा कि फरवरी माह के अंत तक न्यायालय के निर्माण और उसके भूमि पूजन का कार्य संपन्न होने की संभावना है। यह भरोसा दिलाते हुए उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के सकारात्मक संघर्ष के माध्यम से ऐसा संभव हुआ है। साथ ही कहा कि अधिवक्ता न्यायालय के मुद्दे पर बेहद सक्रिय रहे हैं, जिनकी मांगों को जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इस संदर्भ में जल्दी से जल्दी शिलान्यास की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी।
इस मौके पर यह भी बताया गया कि रोडवेज निर्माण के लिए जमीन परिवहन विभाग को हैंडओवर हो गई है तथा समेकित मुख्यालय निर्माण का कार्य भी लगभग पूरा होने को है। जिले के बहुत सारे कार्यालयों के निर्माण होने की स्वीकृति मिल चुकी है, जिससे चंदौली जनपद का विकास हो सकता है। साथ ही साथ अधिकारियों और कर्मचारियों के आवास निर्माण की प्रक्रिया में भी तेजी लाई जा रही है।
वही इस मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कहा कि थाने में आने वाले फरियादियों की समस्या सुनने के साथ ही उनके प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए भी तेजी से काम पुलिस द्वारा किया जा रहा है। इसमें भी अधिवक्ताओं की जरूरत पड़ती है। अधिवक्ता समाज अपनी सकारात्मक भूमिका निभाते हुए एक अच्छा माहौल बनाने में सहयोग दे सकता है।
इस मौके पर बार के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, महामंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व महामंत्री झन्मेजय सिंह, सिविल वर के अध्यक्ष राकेश रत्न तिवारी, शशि शंकर सिंह, शमशेर सिंह, विद्या चरण सिंह, मोहम्मद अकरम, धनंजय सिंह, हरेंद्र प्रताप सिंह, रामाशंकर यादव, अरविंद तिवारी, संजय मिश्रा, राजेश मिश्रा, चंद्रभूषण यादव, राम मूरत सोनकर सहित कई अधिवक्ता उपस्थित थे। अध्यक्षता शैलेंद्र प्रताप सिंह ने और संचालन सुल्तान अहमद ने किया।
डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार की ओर से आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में अन्य विशिष्ट अतिथियों में मोटर दुर्घटना दावा प्राधिकरण के पीठासीन प्रकाश नाथ श्रीवास्तव व जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे व एसपी आदित्य लांग्हे के अलावा अन्य लोग भी मौजूद थे, जिनका स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम देकर सम्मान किया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*