जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में लागू होने जा रहा है ऑफ ड्यूटी दिवस, ऐसे मिलेगी पुलिस को एक दिन छुट्टी

ऑफ ड्यूटी की व्यवस्था को आपातकालीन रिजर्व के रूप में प्रयोग किया जायेगा। कभी भी आवश्यकता पड़ने पर सभी कर्मियों को उपस्थित होना होगा। जिससे आकस्मिकता की स्थिति में संख्या बल सम्बन्धित कोई समस्या न उत्पन्न होने पाए।
 

 उत्तर प्रदेश में पुलिस की नयी पहल

पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य व सेहत को ध्यान में रखकर फैसला

ये हैं अवकाश लेने के नियम व तरीके

पुलिस बल की अनवरत ड्यूटी एवं वर्तमान परिस्थितियों में उत्पन्न कठिनाइयों, चुनौतियों व कर्मियों के मानसिक तनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार द्वारा चन्दौली पुलिस कर्मियों को प्रत्येक 10 दिवस पर विश्राम ( ऑफ ड्यूटी दिवस ) व रख-रखाव के लिए यह व्यवस्था लागू की जा रही है, ताकि पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य, सेहत, स्वच्छता एवं मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति बनी रहे।

इसके बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रमुख बिंदु निम्नलिखित हैं:-
1.  यह सुविधा प्रत्येक अराजपत्रित कर्मी (जिनमें थाना प्रभारी सहित चतुर्थ श्रेणी कर्मी भी शामिल है) जो थाना या यातायात शाखा में नियुक्त हैं, के लिये अनुमन्य होगी।


2. ऑफ ड्यूटी दिवस लगातार 09 दिवस ड्यूटी के उपरान्त दसवें दिन अनुमन्य होगा, जो कर्मी अवकाश से लौटे है, उन्हें 09 दिवस कार्य करने के उपरान्त ही ऑफ ड्यूटी दिवस मिलेगा। किसी कर्मी को माह में 03 से अधिक ऑफ ड्यूटी दिवस देय नहीं होगा ।

3. ऑफ ड्यूटी दिवस प्रातः 08:00 बजे से अगले दिन प्रातः 08:00 बजे तक की अवधि तक के लिए होगा।

4. ऑफ ड्यूटी को अवकाश नहीं माना जायेगा और न ही अवकाश के साथ जोड़ा जायेगा।


5. ऑफ ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मी जनपद से बाहर नहीं जायेंगे, अपितु इस दिन अपने बैरिक या क्वार्टर पर ही विश्राम करेंगे।


6. ऑफ ड्यूटी की व्यवस्था को आपातकालीन रिजर्व के रूप में प्रयोग किया जायेगा। कभी भी आवश्यकता पड़ने पर सभी कर्मियों को उपस्थित होना होगा। जिससे आकस्मिकता की स्थिति में संख्या बल सम्बन्धित कोई समस्या न उत्पन्न होने पाए।

7. विशेष परिस्थिति में किसी कारणवश अवकाश बंद होने पर ऑफ दिवस की व्यवस्था स्थगित रहेगी।

पुलिसकर्मियों को इस सुविधा का लाभ लेते समय एक खास बात का ध्यान रखना है पुलिस कर्मियों को उस दिन आकस्मिक तौर पर जरूरत के हिसाब से बुलाया जा सकता है। अगर इस दौरान कोई गैरहाजिर मिला तो उसे अगली बार के लिए 4 आफ ड्यूटी डेज से वंचित कर दिया जाएगा। इसलिए इस सुविधा का लाभ लेने के लिए शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना है। चंदौली जिले में ऑफ ड्यूटी की व्यवस्था 21 सितंबर से प्रभावित हो जाने की उम्मीद है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*