बजट खपाने के लिए ईद के दिन खुले रहे कई विभागों कार्यालय, 40 करोड़ का हो गया पेमेंट

विभिन्न विभागों ने किए 40 करोड़ का भुगतान
ईद के अवसर पर अवकाश के बावजूद होता रहा पेमेंट
बजट खपाने के लिए छुट्टी पर खुले रहे कार्यालय
चंदौली जिले में वित्तीय वर्ष के समापन पर जनपद के विभिन्न विभागों के कार्यालय ईद के अवसर पर अवकाश के बावजूद सोमवार को खुले रहे। बजट की बची हुई राशि को भुगतान करने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी परेशान दिखाई दिए। विभिन्न विभागों की ओर से 40 करोड़ भुगतान किया जा सका। वहीं कई विभाग ऐसे भी रहे जिन्हें पूर्ण बजट नहीं मिल पाया, वह अभी भी आस लगाए बैठे हुए है। यह स्थिति देर रात्रि के बाद ही पूर्ण रूप से स्पष्ट हो पाएगी।

मार्च के महीना की अंतिम तारीख विभागों के लिए महत्वपूर्ण रहता है। 31 मार्च क्लोजिंग का महीना होता है। इसे देखते हुए ईद की छुट्टी भी रद्द कर दी गई। बजट को खारिज करने के लिए छुट्टी के दिन सोमवार विभिन्न विभागों के अधिकारी कोषागार व अपने-अपने विभागों में कार्य करते नजर आए। इसमें प्रमुख रूप से पीडब्ल्यूडी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, वन विभाग जिला पंचायत, जिला पंचायत राज विभाग सहित अन्य महत्वपूर्ण विभाग शामिल रहे।

अफसरों से मिली जानकारी में कहा जा रहा है कि कई विभागों की ओर से 40 करोड रुपए का बजट सायंकाल तक खारिज कराया गया। वही पूर्ण रूप से कई विभागों के बजट खारिज न होने पर उन विभागों के अधिकारी व कर्मचारी देर रात तक बजट को खारिज करने में लग रहे, ताकि अधिक से अधिक विभाग को बजट मिल सके और रुके हुए कार्य पूर्ण हो सके।
चंदौली जिला कोषाधिकारी हरिश्चंद्र ने बताया कि जनपद के विभिन्न विभागों का बजट खारिज हुआ है। यह कार्य शाम तक चला और प्रयास किया गया कि अधिक से अधिक बजट विभागों खारिज किया जा सके, ताकि भुगतान करने में कोई परेशानी न होने पाए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*