वृद्धावस्था पेंशन योजना में फर्जीवाड़ा, सत्यापन के बाद 3000 वृद्धा पेंशन धारक मिले अपात्र
वृद्धजनों के लिए पेंशन योजना में फर्जीवाड़ा
80,286 वृद्धों को मिलेगी पेंशन
समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र कुमार मौर्य का दावा
3000 लोगों की कटेगी वृद्धा पेंशन
चंदौली जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से निराश्रित वृद्धजनों के लिए पेंशन की योजना दी जा रही है। सत्यापन होने के बाद 80,286 वृद्धाओं के खाते में जल्द ही धनराशि भेजी जाएगी। वहीं विभाग की ओर से कराए गए सत्यापन में लगभग 3000 वृद्धा पेंशन धारक अपात्र पाए गए हैं। जिसके लिए नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। ऐसे लोगों की पेंशन बंद करके नए पात्र लाभार्थियों को दी
जाएगी।
समाज कल्याण विभागीय अधिकारियों की मानें तो 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले कभी भी आवेदन कर सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इनके लिए अधिकतम उम्र की कोई सीमा निर्धारित नहीं है।
इस संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना में 80 हजार 286 वृद्धजनों को पेंशन दी जा रही है। इसमें हाल ही में हुए सत्यापन में 3000 पेंशन धारक मृत या 60 साल से कम उम्र वाले पाए गए हैं। जनपद में विभाग की ओर से सत्यापन का कार्य पूर्ण होने के बाद 80,286 पेंशन धारकों के खातों में जल्द ही पेंशन की राशि मुख्यालय से भेजी जाएगी। इसके लिए प्रक्रिया शुरू है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*