नई भूमिगत पेयजल पाइप लाइन बिछाने के लिए जेसीबी से हो रही थी खोदाई, खामियाजा भुगत रहे हैं लोग
अचानक पुरानी पानी की पाइप हुई क्षतिग्रस्त
दर्जनों गांव के लोग पानी के लिए परेशान
नई पाइप डालने के चक्कर में तोड़ी पुरानी पाइप लाइन
चंदौली जिले में जल जीवन मिशन के तहत तीन दिन पहले टिमिलपुर में नई भूमिगत पेयजल पाइप लाइन बिछाने के लिए जेसीबी से खोदाई की जा रही थी।
इस दौरान जल निगम की बिछाई गई पुरानी पानी की पाइप क्षतिग्रस्त हो गयी। जिसके कारण कस्बा सहित आधा दर्जन गांवों के तकरीबन 30 हजार उपभोक्ता पेयजल की किल्लत से जूझ रहे है। शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी आश्वासन दे रहे है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया है और आपूर्ति
शुरु कराने की मांग की है।
आपको बता दें कि टिमिलपुर में जल निगम की टंकी से सकलडीहा कस्बा, तेन्दुई, नागेपुर, सिरोहुपुर, ईटवा, बलारपुर सहित आधा दर्जन गांवों को पानी सप्लाई की जाती है। बीते तीन दिन पूर्व जल जीवन मिशन के ठेकेदार द्वारा टिमिलपुर में नई पाइप लाइन के लिये जेसीबी से खोदाई कराया जा रहा था। इसी दौरान जल निगम की पाइप क्षतिग्रस्त हो गयी है। जिससे कस्बा में सुबह शाम पेयजल की किल्लत से कस्बावासी परेशान है।
शिकायत के बाद भी पाइप को ठीक नहीं कराया जा रहा है। जबकि विभागीय अधिकारियों ने देर शाम तक शुरू कराने का आश्वासन दिया था। आक्रोशित ग्रामीणों ने पेयजल आपूर्ति शुरू कराने को लेकर विरोध जताया।
इस बाबत अवर अभियंता उदय राज गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को दोपहर तक मरम्मत के बाद आपूर्ति शुरू करा दी जायेगी।
इस दौरान विरोध जताने वालो में सुनील चौहान, नन्हकू, आदित्य, धरमू, चौथी राम, राजेश, अरविंद रामजतन, इस्लाम आदि शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*