जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया कंटेनर, 2 मजदूर जख्मी, एक की मौत

 मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से दोनों मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गौतम कुमार की मौत हो गई। वहीं सुलई खां का गंभीर हालत में इलाज किया जा रहा है। 
 

शहाबगंज थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव के पास की घटना

रामगढ़वा निवासी गौतम कुमार की हो गयी मौत

सुलई खां का अस्पताल में चल रहा है इलाज

चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव के समीप मंगलवार को एक हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने तत्काल पॉवर हाउस पर फोन करके बिजली सप्लाई बंद करवायी और घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं दूसरे मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है।


 बताया जा रहा है कि एक कंटेनर 5 मजदूरों को लेकर भूसी लोड करने के लिए मानिकपुर गांव जा रहा था। रास्ते में लटक रहे 11 वोल्ट के तार से कंटेनर छू गया, जिसमें 2 मजदूर झुलस गए। घायल मजदूरों का नाम रामगढ़वा निवासी गौतम कुमार और सुलई खां बताया जा रहा है। उसके बाद आसपास के लोगों ने तत्काल पॉवर हाउस पर फोन करके बिजली को कटवाई और पुलिस को सूचना दी।

 मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से दोनों मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गौतम कुमार की मौत हो गई। वहीं सुलई खां का गंभीर हालत में इलाज किया जा रहा है। 

इस बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मिथिलेश तिवारी ने बताया कि 2 मजदूरों के हाईटेंशन तार की चपेट में आने की सूचना मिली, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई है और दूसरे का इलाज चल रहा है। शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*