इसलिए जरूरी है हर एक परिवार की एक ID, बनने के बाद होंगे कई फायदे
एक परिवार एक पहचान के तहत उपलब्ध हो रही फैमिली आईडी
अपना फैमिली आईडी बनवाने के लिए इस तरह कर सकते हैं आवेदन
यह आईडी योजनाओं के पारदर्शी संचालन में होगा कारगर
चंदौली जिले में सरकारी योजनाओं के पारदर्शी संचालन व कल्याणकारी योजनाओं के लाभ के लिए पारिवारिक आइडी बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस क्रम में आमजन को फैमिली आइडी बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
आपको बता दें कि मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव ने आमजन से फेमिली आइडी बनवाने की अपील की है ।सीडीओ ने बताया कि सरकार की ओर से प्रदेश में अध्यासित परिवारों के लिए फैमिली आइडी "एक परिवार एक पहचान" योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को फैमिली आइडी उपलब्ध कराई जा रही है। यह योजना लाभार्थीपरक योजनाओं के बेहतर व पारदर्शी संचालन, सरकारी योजनाओं में पंजीकरण व प्रक्रिया का सरलीकरण, लाभार्थियों को योजनाओं का समयबद्ध लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से संचालित है।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित परिवारों की राशन कार्ड संख्या ही फैमिली आइडी है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित न होने वाले ऐसे परिवार जो राशन कार्ड के पात्र नहीं हैं, उन्हें फैमिली आइडी पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। जो परिवार सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं कर रहे हैं, वह भी स्वेच्छा से फैमिली आइडी प्राप्त कर सकते हैं।
आपको बता दें कि आवेदक को अपना पंजीकरण फैमिली आइडी पोर्टल पर (https://familyid.up.gov.in) पर दिए गए "रजिस्टर" लिंक के माध्यम से करना होगा। प्रत्येक फैमिली आइडी पंजीकरण के लिए परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड वांछित है। आवेदन के उपरांत जांच व सत्यापन शहरी क्षेत्र में लेखपाल व ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम एक परिवार, एक पहचान पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी करेंगे। इसके बाद 12 अंकों का फैमिली आइडी नंबर जारी कर दिया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*